मेष राशि-
माह के आरंभिक ग्रह-गोचर बेहतरीन सफलता दिलाएंगे,मान-सम्मान की वृद्धि तो होगी ही आपके द्वारा लिए गए निर्णय और किए गए कार्यों की सराहना होगी। अपने ऊपर आलस्य हावी न होने दें और
निर्णय लेने में विलंब न करें। धर्म और अध्यात्म के प्रति रुचि बढ़ेगी। यात्रा देशाटन का लाभ मिलेगा। विदेशी व्यक्तियों से मेलजोल बढ़ेगा। तीसरे सप्ताह से ग्रह-गोचर में परिवर्तन के प्रभाव स्वरूप षड्यंत्रकारी लोग आपको परेशान करने की कोशिश करेंगे। माह की 23-24 तारीख को रहें जरा बचके।
वृषभ राशि-
माह का आरंभ कई तरह के उतार-चढ़ाव का सामना करवाएगा इसलिए हर कार्य और निर्णय बहुत सावधानी पूर्वक करने की आवश्यकता है। गुप्त शत्रु बढ़ेंगे फिर भी कोर्ट कचहरी के मामलों में भी
निर्णय आपके पक्ष में आने के संकेत। जहां तक हो सके व्यर्थ के विवादों से दूर रहें परिवार के वरिष्ठ सदस्यों से मतभेद पैदा न होने दें संतान के दायित्व की पूर्ति होगी। प्रेम संबंधी मामलों में प्रगाढ़ता आएगी। नवदंपत्ति के लिए संतान प्राप्ति और प्रादुर्भाव के भी योग बन रहे हैं। माह की 21-22 तारीख को रहें जरा बचके।
मिथुन राशि-
ग्रह-गोचर आपके स्वभाव में उग्रता ला सकता है। व्यर्थ में क्रोध करना नुकसानदेय रहेगा। कार्यक्षेत्र में षड्यंत्र का शिकार होने से बचें। विद्यार्थियों और प्रतियोगिता में बैठने वाले छात्रों के लिए माह
बेहतरीन रहेगा। प्रेम संबंधी मामलों में प्रगाढ़ता आएगी। विवाह का निर्णय भी लेना चाह रहे हों तो उस दृष्टि से ग्रह गोचर अनुकूल रहेगा। स्वास्थ्य विशेष करके पेट संबंधी समस्या से सावधान रहें। लेन-देन के मामलों में अधिक सावधानी बरतें। माह की 28-29 तारीख को रहें जरा बचके।
कर्क राशि-
सम्पूर्ण माह में हर तरह के सफलताओं का सिलसिला चलता रहेगा इसलिए कोई भी बड़े से बड़ा कार्य आरंभ करना हो अथवा किसी नए अनुबंध पर हस्ताक्षर करना हो तो उसे दृष्टि से भी समय अनुकूल
रहेगा। विदेशी कंपनियों में सर्विस एवं नागरिकता के लिए किया गया प्रयास सफल रहेगा। धर्म और अध्यात्म के मामलों में रुचि बढ़ेगी। जमीन जायदाद संबंधी समस्या हल होगी। मकान अथवा वाहन का क्रय करना चाह रहे हों तो भी ग्रह गोचर अनुकूल रहेगा। माह की 26-27 तारीख को रहें जरा बचके।
सिंह राशि-
संपूर्ण माह नई नई चुनौतियां पेश करेगा किंतु अपनी कार्यकुशलता और अदम्य साहस के बल पर उन विषम परिस्थितियों पर भी आसानी से विजय प्राप्त करेंगे। रणनीतियां तथा योजनाओं को गोपनीय
रखते हुए कार्य करेंगे तो अधिक सफल रहेंगे। परिवार के वरिष्ठ सदस्य तथा छोटे भाइयों से मतभेद बढ़ने न दें। विद्यार्थियों को परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए और प्रयास करने होंगे। कोर्ट के मामलों में निर्णय आपके पक्ष में आने के संकेत। माह की 1-2 तारीख को रहें जरा बचके।
कन्या राशि-
संपूर्ण माह खट्टे-मीठे अनुभवों का सामना करवाएगा। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। दिया गया धन भी वापस मिलने की उम्मीद। जमीन जायदाद संबंधी विवाद भी हल होंगे फिर भी किसी न किसी कारण
से मानसिक अशांति और पारिवारिक कलह का सामना करना पड़ेगा। शादी-विवाह संबंधी मामले सार्थक रहेंगे। केंद्र अथवा राज्य सरकार के विभागों में किसी भी तरह की सरकारी टेंडर का आवेदन करना चाह रहे हों तो उस दृष्टि से भी ग्रह गोचर अनुकूल रहेगा। माह की 7-8 तारीख को रहें जरा बचके।
तुला राशि-
आपकी राशि में बन रहा चतुर्ग्रही योग हर प्रकार से लाभ के अवसर प्रदान करेगा। मान-सम्मान की वृद्धि तो होगी ही सामाजिक पद प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी। विलासिता पूर्ण वस्तुओं के खरीदने तथा घूमने-
फिरने पर अधिक खर्च होगा। सफलताओं का सिलसिला निरंतर चलता रहेगा फिर भी गुप्त शत्रु बढ़ेंगे और कहीं न कहीं आपको मानसिक रूप से परेशान करने की कोशिश करेंगे। कार्य व्यापार में उन्नति होगी। लिए गए निर्णय सराहनीय होंगे। माह की 28-29 तारीख को रहें जरा बचके।
वृश्चिक राशि-
संपूर्ण माह आपके लिए अच्छा ही रहेगा। अपने उदार व्यक्तित्व और सूझबूझ परक निर्णय लेने के कारण अत्यधिक सफल रहेंगे। लिए गए निर्णयों की सराहना होगी। विद्यार्थियों एवं प्रतियोगिता में बैठने
वाले छात्रों के लिए समय बेहद अनुकूल रहेगा। संतान के दायित्व की पूर्ति होगी। नवदंपत्ति के लिए संतान प्राप्ति एवं प्रादुर्भाव के योग। प्रेम संबंधी मामलों में प्रगाढ़ता आएगी। प्रेम विवाह का निर्णय भी लेना चाह रहे हों तो भी सफल रहेंगे। माह की 12-13 तारीख को रहें जरा बचके।
धनु राशि-
संपूर्ण माह कई तरह के अप्रत्याशित परिणाम दिलाने तथा उतार-चढ़ाव के लिए जाना जाएगा। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। दिया गया धन भी वापस मिलने की उम्मीद। अपनी जिद को नियंत्रित रखते हुए
कार्य करेंगे तो अधिक सफल रहेंगे। संबंधियों से सुखद समाचार प्राप्ति होगी। विद्यार्थी वर्ग विदेश में पढ़ाई करने के लिए प्रयास कर रहे हों तो उस दृष्टि से ग्रह गोचर और अनुकूल रहेगा। विवाह संबंधित वार्ता में थोड़ा और विलंब होगा। माह की 14-15 तारीख को रहें जरा बचके।
मकर राशि-
कार्य व्यापार की दृष्टि से तो उत्तम रहेगा ही सरकारी संस्थाओं में किसी भी तरह के टेंडर के लिए आवेदन करना चाह रहे हों तो भी सफल रहेंगे। जमीन-जायदाद संबंधी मामले हल होंगे। मकान अथवा
वाहन का भी क्रय कर सकते हैं। मित्रों तथा संबंधियों से अप्रिय समाचार प्राप्ति के योग। यात्रा सावधानीपूर्वक करें,सामान चोरी होने से बचाएं। सफलताओं के बावजूद किसी न किसी कारण से पारिवारिक कलह-मानसिक अशांति का सामना करना पड़ेगा। माह की 12-13 तारीख को रहें जरा बचके।
कुंभ राशि-
संपूर्ण माह बेहतरीन सफलता दिलाएगा। कोई भी बड़े से बड़ा कार्य आरंभ करना हो अथवा किसी नए अनुबंध पर हस्ताक्षर करना हो तो उस दृष्टि से ग्रह गोचर अनुकूल रहेगा। भाग्योन्नति तो होगी ही
विदेशी कंपनियों में सर्विस अथवा नागरिकता के लिए किया गया प्रयास भी सफल रहेगा। संतान के दायित्व की पूर्ति होगी। नवदंपत्ति के लिए संतान प्राप्ति एवं प्रादुर्भाव के भी योग। अधिक खर्च के कारण आर्थिक तंगी भी आ सकती है सावधान रहें। माह की 21-22 तारीख को रहें जरा बचके।
मीन राशि-
अनेकों सुखद समाचारों के मिलते हुए भी कहीं न कहीं मानसिक अशांति का सामना करना ही पड़ेगा। मांगलिक कार्यों का सुअवसर आएगा। मान-सम्मान की वृद्धि होगी। आय के साधन बढ़ेंगे। परिवार
के वरिष्ठ सदस्य तथा बड़े भाइयों से मतभेद गहरा सकता है। कार्यक्षेत्र में उच्चाधिकारियों से संबंध बिगड़ने न दें। विद्यार्थियों एवं प्रतियोगिता में बैठने वाले छात्रों के लिए समय बेहद अनुकूल रहेगा पूर्ण लाभ उठाएं। संतान संबंधी चिंता में कमी आएगी। माह की 10-11 तारीख को रहें जरा बचके।