मेष
प्रेम संबंधों को लेकर न अच्छा तो ना ही बुरा दिन कहा जा सकता है। आप दोनों दूसरों के समक्ष प्यार का दिखावा ना करें। यदि आप एक-दूसरे को चाहते हैं तब इसमें दूसरों के सामने प्रदर्शन करने वाली कोई बात ही नहीं है।दोनों के मध्य आज भी कुछ मतभेद पैदा हो सकते हैं लेकिन समय के साथ वह दूर भी हो जाएंगे।
वृष लव राशिफल (Taurus Love Horoscope):
प्रेम संबंधों को लेकर दिन अच्छा रहेगा और आप जब किसी के साथ जुड़ते हैं दिलोजान से उसे चाहते हैं।आपकी तरफ से कभी किसी तरह की बेईमानी रिश्तों में नहीं देखी जा सकती है और आप एक बार प्रेमी से जो वादा करते हैं उसे पूरी तरह से शीघ्रातिशीघ्र पूरा करने की चेष्टा भी करते हैं।आज भी आप प्रेमी को दिए वादे को निभाने में लगे रह सकते हैं।
मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope):
नए प्रेम संबंधों के आरंभ के लिए दिन अत्यधिक अनुकूल कहा जा सकता है। आप किसी को दिल में बसाना चाहते हैं तो अपने दिल की बात उसके सामने कह सकते हैं और नतीजा आपके लिए अनुकूल ही होगा लेकिन अपनी बात कहना का तरीका थोड़ा लचीला होना चाहिए और अपने मित्रों के सामने अभी प्रेमी का जिक्र ना करें।
कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope):
अपनी इच्छाओं को दबाना व छिपाना आप बखूबी जानते हैं।सामने से जो आप नजर आते हैं भीतर से वह नहीं हैं।आपका यह दोहरा व्यक्तित्व आपके प्रेम संबंध के लिए परेशानी उत्पन्न कर सकता है। कम से कम प्रेम संबंधों में अर्थात प्रेमी के सामने आप वही व्यक्तितव दिखाएं जो आपका है अन्यथा आज प्रेम संबंध कुछ बिगड़े से दिख रहे हैं।
सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope):
किसी काम को करने के लिए प्रेमी से प्रशंसा मिल सकती है इससे आप काफी प्रसन्न नजर आएंगें। आज आप दोनों की कोई ईच्छा भी पूरी होने की उम्मीद बनती है और इसके पूरा होने पर आप दोनों भगवान का धन्यवाद करने किसी धार्मिक स्थल पर जा सकते हैं। आज आप स्वयं को जमीन से ऊपर उठा हुआ पा सकते हैं।
कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope):
प्रेम संबंध बहुत पुराने हो चुके हैं लेकिन आज तक आप दोनों के मध्य क बचपना अभी तक नहीं गया होगा। आज भी आप बच्चो की तरह ही बाते करते हुए जरा जरा सी बात पर नाराजगी जाहिर करते हैं और आज का दिन भी आप इसी तरह हँसी मजाक में व छेड़छाड़ में व्यतीत कर सकते हैं।
तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope):
जो लोग अभी तक अकेले हैं और उन्हें कोई सही साथी नही मिला है लेकिन आज वह किसी को प्रपोज करना चाह रहे हैं तब उन्हें ठहरना होगा क्योंकि आज का दिन आपके लिए प्रतिकूल साबित हो सकता है। आपका प्रपोजल ठुकराया जा सकता है। दिल टूटने पर परेशान होने की बजाय थोड़ा धैर्य रखें और कुछ अनुकूल समय की प्रतीक्षा करें।
वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope):
आज का दिन प्रेमी से मिलन का सिद्ध हो सकता है और कुछ आंतरिक क्षण आप दोनो साथ में बिताने का प्लान भी बना सकते हैं। मन रोमांच तथा रोमांस से भरा रहेगा। आपका प्रेमी आपके सामने विवाह की बात भी छेड़ सकता है लेकिन आप आज इस मूड में नहीं रहेगें कि प्रेमी जीवन को विवाह में बदलने की बात हो।आप अभी कुछ दिन ऎसे ही बिताना चाहेगें।
धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope):
लड़ाई-झगड़ो के साथ प्रेमी जीवन का आरंभ हो सकता है। इससे पूरा दिन आपका अस्त व्यस्त व बिखरा हुआ सा नजर आएगा।आपके कम बोलने के कारण आप पहले कदम भी नहीं बढ़ाएंगे सुलह करने के लिए, इससे आपका प्रेमी और अधिक भड़क सकता है। अगर किसी एक के झुकने से संबंध बिखरने से बच सकते हैं तब आपको झुक जाना चाहिए।
मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope):
आप दोनों के मध्य जो भी लड़ाई – झगड़ा हुआ होगा उसका निवारण किसी तीसरे परिपक्व व्यक्ति की मध्यस्थता से हो सकता है। यह व्यक्ति आप दोनो के मध्य परस्पर सुलह कराने का का काम करेगा और आप दोनों को इससे कई सारी बतें सीखने व समझने को मिल सकती है। इससे मिलने के बाद आप दोनों स्वयं को काफी हल्का महसूस करेगें।
कुंभ लव राशिफल (Aquarius Love Horoscope):
आपको खुली जगहों पर जाना विशेष तौर पर प्रिय है और प्राकृतिक वातावरण में रहना रुचिकर लगता है। मन में कुछ अजीब सी परेशानी का अनुभव कर सकते हैं और इस परेशानी को दूर भगाने के लिए आप प्रेमी के साथ प्राकृतिक स्थल पर अथवा शांत वातावरण में घूमने जा सकते है।लेकिन तब भी आपको शांति व आनंद की अनुभूति शायद ही हो सकें।
मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope):
आप दोनों यदि एक-दूसरे से ही ईर्ष्या का भाव रखेगें तब आपके प्रेम संबंध आगे सुचारु रुप से कैसे बढ़ पाएंगे? कभी कभी आपके भीतर का अहंकार जाग ही उठता है। आप अपने मूल स्वभाव को अपने प्रेम संबंधों के आड़े ना आने दें अन्यथा प्रेम की जगह दोनों के मध्य नफरत की एक छिपी हुई दीवार बन सकती है जो आगे चलकर भयंकर रुप भी ले सकती है।