साप्ताहिक राशिफल 01 से 07 मई: आपके लिए नए माह का पहला सप्ताह कैसा रहेगा, किसको मिलेगा भाग्य का साथ

राशिफल

मेष 

मेष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह जीवन से जुड़ी तमाम तरह की समस्याओं से छुटकारा दिलाने वाला साबित होगा। सप्ताह की शुरुआत से ही आप अपनी घरेलू स्थिति व माहौल को सुधारने की दिशा में काम करेंगे। इष्ट मित्रों की मदद से आप अपने लंबे समय से अटके काम का निपटारा करने में कामयाब होंगे। कार्यक्षेत्र में भी सीनियर और जूनियर की मदद से आपका टारगेट समय से पूरा होगा। कारोबार में मनचाहा लाभ हासिल करने में कामयाब रहेंगे। कुल मिलाकर इस सप्ताह आपको सौभाग्य का पूरा साथ मिलेगा। ऐसे में आपको अपने शुभ समय का पूरी तरह से सदुपयोग करना चाहिए। सप्ताह के मध्य में आपको किसी पूर्व में किए गये कार्य विशेष के लिए सम्मानित किया जा सकता है। इस दौरान आपकी सत्ता-सरकार से जुड़े लोगों के साथ निटकता बढ़ेगी। उनकी मदद से किसी लाभदायक योजना या संस्था आदि से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा। युवाओं का अधिकांंश समय मौज-मस्ती करते हुए बीतेगा। प्रेम संबंध की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल साबित होगा। लव पार्टनर के साथ सुखद समय व्यतीत करने के अवसर मिलेंगे। शादीशुदा लोगों का जीवन सुखमय बना रहेगा। सेहत सामान्य रहेगी।

उपाय:प्रतिदिन शिवलिंग पर जल चढ़ाएं एवं रुद्राक्ष की माला से जप करें।

वृष

वृष राशि के जातकों के लिए यह समय शुभता और सौभाग्य लिए हुए है। सप्ताह की शुरुआत से ही आपको अपने कार्यक्षेत्र से जुड़े शुभ परिणाम मिलते हुए दिखाई देंगे। आपको न सिर्फ घर में स्वजनों का बल्कि बाहर लोगों का विशेष सहयोग मिलता हुआ दिखाई देगा। यदि आप विदेश में अपना करियर या फिर कारोबार के लिए प्रयासरत हैं तो इस सप्ताह उसमें आ रही बाधाएं दूर होंगी। नौकरीपेशा लोगों की आय के नये स्रोत बनेंगे। सप्ताह के मध्य में कार्य विशेष के लिए अचानक से लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। यात्रा सुखद एवं लाभप्रद साबित होगी। इस दौरान आपको जीवन की कोई बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकती है। मसलन यदि आप भूमि-भवन के क्रय की योजना बना रहे थे तो आपका यह सपना सच हो सकता है। पैतृक संपत्ति की प्राप्ति हो सकती है। आश्चर्यजनक से कारोबार के विस्तार की कामना समय से पहले पूरी होती नजर आएगी। प्रेम प्रसंग की दृष्टि से यह सप्ताह शुभ साबित होगा। परिजन आपके प्रेम को स्वीकार करते हुए विवाह के लिए हरी झंडी दिखा सकते हैं। जीवनसाथी के साथ कहीं किसी पर्यटन स्थल या फिर पिकनिक पार्टी का प्रोग्राम बन सकता है।

प्रतिदिन देवी दुर्गा की पूजा और उनके किसी मंत्र का एक माला जप जरूर करें।

मिथुन

मिथुन राशि के जातक बीते लंबे समय से जिस खुशी का अपनी झोली में गिरने का इंतजार कर रहे थे, उन्हें इस सप्ताह मिलने की पूरी संभावना है। नौकरीपेशा लोगों की मनचाही जगह पर तबादले या फिर प्रमोशन की कामना पूरी हो सकती है। आपको अपने कार्यक्षेत्र में कोई बड़ी जिम्मेदारी मिलने के पूरे योग बन रहे हैं। यदि आपका भूमि-भवन से संबंधित कोई विवाद चल रहा है तो किसी प्रभावी की मदद से उसमें सुलह-समझौता हो जाएगा। कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामले में फैसला आपके पक्ष में आ सकता है। शुभता और सौभाग्य से मिलने वाली ऊर्जा की बदौलत आप सप्ताह के मध्य में आप खुद को दोगुनी जोश के साथ काम करते हुए पाएंगे। इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति काफी मजबूत रहेगी। आय के नये स्रोत बनेंगे और संचित धन में वृद्धि होगी। किसी के साथ हाल हुई मित्रता प्रेम संबंध में तब्दील हो सकती है। वहीं पहले से चले आ रहे प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे। सप्ताह के उत्तरार्ध में इष्ट मित्रों या फिर लव पार्टनर के साथ पिकनिक-पार्टी करते हुए अधिकांश में समय बीतेगा। किसी पर्यटन स्थल पर जाने की कामना पूरी हो सकती है। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा।

उपाय:प्रतिदिन गणपति की साधना शुभता और लाभ प्रदान करेगी। प्रतिदिन भगवान श्री गणेश जी की पूजा में चालीसा का पाठ करें।

कर्क 

कर्क राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला साबित होने वाला है। इस सप्ताह आपके मन में एक साथ तमाम तरह की चीजों को करने के विचार आएंगे, लेकिन आपको यह समझना होगा कि एक चीज को साधने पर ही व्यक्ति सफल हो पाता है। ऐसे में आपको अपने लक्ष्य पर पूरी तरह फोकस करते हुए उससे भटकने से बचाना होगा। साथ ही साथ कार्यक्षेत्र में उन लोगों से सावधान रहना होगा जो अक्सर आपके काम में बाधा पहुंचाने की कोशिश में लगे रहते हैं। सप्ताह के मध्य में परिवार के किसी सदस्य के साथ किसी बात को लेकर मनमुटाव हो सकता है। इससे बचने के लिए किसी भी बात को ज्यादा तूल न दें और समस्याओं को विवाद की बजाय संवाद के जरिए सुलझाने की कोशिश करें। सप्ताह के उत्तरार्ध में करियर-कारोबार के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा करना पड़ सकता है। यात्रा के दौरान आपको अपनी सेहत और सामान दोनों का ख्याल रखना है। इस दौरान धन के लेन-देन में खूब सावधानी बरतें अन्यथा छोटी सी लापरवाही से बड़ा नुकसान हो सकता है। इस सप्ताह प्रेम की पींग सावधानी के साथ आगे बढ़ाएं अन्यथा एक छोटी सी गलती के कारण आपको सामाजिक बदनामी झेलनी पड़ सकती है। शादीशुदा लोगों का मन जीवनसाथी की सेहत को लेकर चिंतित रहेगा।
उपाय:प्रतिदिन शिवलिंग पर कच्चा दूध चढ़ाएं और शिवमहिम्न स्तोत्र का पाठ करें।

सिंह 

सिंह राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह गुडलक लिए हुए है। इस सप्ताह करियर और कारोबार में मनचाही प्रगति मिलने के पूरे योग बन रहे हैं। यदि आप लंबे समय से रोजी-रोजगार के लिए भटक रहे थे तो इस सप्ताह आपकी यह कामना पूरी हो सकती है। नौकरीपेशा लोगों को सप्ताह के अंत कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। राजनीति से जुड़े लोगों को इस सप्ताह कोई बड़ी उपलब्धि या बड़ा पद प्राप्त हो सकता है। उनकी लोगों के बीच विश्वास बढ़ेगा। लोग आपकी नीतियों और बातों का समर्थन करते हुए नजर आएंगे। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे लोगों को इस सप्ताह कोई बड़ा शुभ समाचार मिल सकता है। लंबे समय से की जाने वाली मेहनत या फिर किसी विशेष क्षेत्र में किए जाने वाले प्रयास का सुखद निकल आने पर घर-परिवार में खुशियों का माहौल बना रहेगा। कामकाजी महिलाओं को इस दौरान विशेष सफलता प्राप्ति के योग बनेंगे। हालांकि इस दौरान आपको कार्य विशेष के लिए परिश्रम और प्रयास करते हुए अपनी सेहत का पूरा ख्याल रखना होगा, अन्यथा नाहक ही आपको अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं। प्रेम संबंध की दृष्टि से यह सप्ताह शुभ है। विवाहित लोगों के लिए भी यह सप्ताह खुशियों से भरा रहने वाला है।

उपाय:प्रतिदिन भगवान श्री विष्णु को पीला चंदन अर्पित करके विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।

कन्या 

कन्या राशि के लिए यह सप्ताह बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण साबित होने जा रहा है। इस सप्ताह आप अपनी सारी ऊर्जा को बटोरकर अपने लक्ष्यों को हासिल करने की जी-तोड़ कोशिश करेंगे। सुखद यह कि आपको ऐसा करने पर मनचाही सफलता भी प्राप्त होगी। इस सप्ताह आपके करियर, कारोबार या फिर जीवन से जुड़ी कोई बड़ी मनोकामना पूरी होगी, जिससे आपके घर-परिवार में खुशियों का माहौल बना रहेगा। इस सप्ताह रोजी-रोजगार से जुड़ी बड़ी सफलता मिलने के पूरे योग बन रहे हैं। यदि आप विदेश से जुड़ा कारोबार करते हैं तो आपको कोई बड़ा कांट्रैक्ट मिल सकता है। विदेश में जाने और वहां पर काम करने की कामना पूरी हो सकती है। उच्च शिक्षा की प्राप्ति में आ रही बाधाएं दूर होंगी। भूमि-भवन से जुड़ी समस्याएं सुलझ सकती हैं। व्यवसाय से जुड़े लोगों को सप्ताह के उत्तरार्ध में अचानक कहीं से बड़ा धन लाभ हो सकता है। मसलन, बाजार में फंसा पैसा आसानी से निकल सकता है या फिर पूर्व में किसी योजना में किया गया निवेश धन लाभ का बड़ा कारण बन सकता है। प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे। दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा। परिवार संग सुखद पल बिताने के अवसर प्राप्त होंगे।

उपाय:प्रतिदिन गणपति की साधना करें। बुधवार के दिन किसी किन्नर को धन या हरे रंग का वस्त्र दान करें।

तुला 

तुला राशियों के लिए यह सप्ताह थोड़ी व्यस्तता के साथ बड़ी सी सफलता दिलाने वाला साबित होगा। इस सप्ताह नौकरीपेशा जातकों को कार्यक्षेत्र में कोई अहम जिम्मेदारी मिल सकती है, जिसे पूरा करने के लिए उन्हें अतिरिक्त परिश्रम और प्रयास करना पड़ेगा। इस दौरान आपकी सेहत इस कार्य में बाधक बन सकती है तो वहीं आपके विरोधी भी उसमें रोड़े डालने की कोशिश करते नजर आएंगे। हालांकि आप अपनी बुद्धि और विवेक से सभी चुनौतियों को पार करते हुए अंतत: अपने काम को बेहतर अंजाम देने में कामयाब होंगे, जिससे आपका कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान बढ़ेगा। व्यवसाय से जुड़े लोगों को बाजार में अपनी साख को बनाए रखने के लिए अपने कंपटीटर्स से कड़ा मुकाबला करना पड़ेगा। सप्ताह के उत्तरार्ध में परिवार या फिर किसी मित्र की मदद से परिवार से जुड़ी किसी बड़ी समस्या का समाधान खोजने में कामयाब हो जाएंगे। इस दौरान घर-परिवार में हंसी-खुशी का माहौल बना रहेगा। कुल मिलाकर इस सप्ताह आप परिश्रम और प्रयास के जरिए अपनी खुशकिस्मती को हासिल करने में कामयाब हो जाएंगे। प्रेम-प्रसंग के लिए भी यह सप्ताह अनुकूल रहने वाला है। लव पार्टनर के साथ सुखद समय बिताने के अवसर प्राप्त होंगे। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा।

उपाय:प्रतिदिन पारद शिवलिंग की पूजा एवं शिव चालीसा का पाठ करें।

वृश्चिक 

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह बेहद शुभ रहने वाला है। इस सप्ताह आपके जीवन से जुड़े कई अधूरे काम पूरे होते हुए नजर आएंगे। सप्ताह की शुरुआत का समय किसी पुराने विवाद या फिर कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामले को बातचीत के जरिए सुलझाने के लिए शुभ रहेगा। इस दौरान किसी भी क्षेत्र विशेष में किया प्रयास सफल साबित होगा और लोग आपकी बातों से सहमत होते नजर आएंगे। नौकरीपेशा लोगों की आय के नये स्रोत बनेंगे। संचित धन में वृद्धि होगी। कामकाज में मिली सफलता और कारोबार में धन लाभ होने पर आप खुद को अत्यधिक ऊर्जावान और उत्साहित पाएंगे। इस दौरान आप अतिरिक्त आमदनी के लिए फ्रीलांस काम कर सकते हैं। आपके हाथ कोई बड़ा कांट्रैक्ट लग सकता है। करियर-कारोबार के लिए की गई आपकी उन्नति का बड़ा कारण बनेगी। सप्ताह के उत्तरार्ध में आपका मन धार्मिक-सामाजिक कार्यों में लगेगा। इस दौरान अचानक से तीर्थाटन का प्रोग्राम भी बन सकता है। प्रेम-प्रसंग में अनुकूला बनी रहेगी। लव पार्टनर की तरफ से कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है। जीवन में मिलने वाली प्रगति में जीवनसाथी की बड़ी भूमिका रहेगी।

उपाय: प्रतिदिन हनुमत उपासना और श्री हनुमान चालीसा का सात बात पाठ करें।

धनु 

धनु राशि के जातकों का गुडलक उनके दरवाजे पर दस्तक देता हुआ नजर आएगा, लेकिन उसे पाने के लिए उन्हें अपना आलस्य और अभिमान छोड़ना पड़ेगा। आपको इस सप्ताह इस बात का पूरा ध्यान रखना होगा कि समय किसी के लिए नहीं रुकता और यदि एक कदम पीछे करने पर दो कदम आगे जाने का अवसर मिल रहा हो तो ऐसा करने से बिल्कुल नहीं चूकना चाहिए। कार्यक्षेत्र में यदि आपको कोई भी छोटी-बड़ी जिम्मेदारी मिलती है तो उसे बेहतर तरीके से निभाने का प्रयास करें। साथ ही साथ अपने विरोधियों से सतर्क रहें। इस सप्ताह किसी भी काम को दूसरे के भरोसे छोड़ने की गलती बिल्कुल न करें, अन्यथा बने बनाए काम भी बिगड़ सकते हैं। सप्ताह के मध्य में संतान से जुड़ी कोई उपलब्धि आपके मान-सम्मान को बढ़ाने का कारण बनेगी। इस दौरान किसी बड़ी शख्सियत से मिलने का अवसर प्राप्त होगा, जिसकी मदद से भविष्य में किसी लाभदायक योजना से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा। यह समय व्यवसाय की दृष्टि से बेहद शुभ रहने वाला है। आप मनचाहा लाभ पाने में कामयाब होंगे। लव पार्टनर के साथ सुखद समय व्यतीत करने के अवसर प्राप्त होंगे। दांपत्य जीवन सुखमय बना हरेगा।

उपाय:प्रतिदिन सूर्य नारायण को जल दें और आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें।

मकर 

तंदुरुस्ती हजार नियामत है। इस सप्ताह मकर राशि के जातकों को यह बात गांठ बांधकर रखनी होगी क्योंकि सप्ताह की शुरुआत में आपकी सेहत आपके सोचे हुए काम को समय पर पूरा करने में बाधक बन सकती है। इस दौरान आप मौसमी अथवा किसी पुरानी बीमारी के उभरने के कारण शारीरिक एवं मानसिक रूप से पीडि़त हो सकते हैं। सेहत के साथ आपको अपने संबंधों पर भी ध्यान देना होगा क्योंकि कामकाज की व्यस्तता आपको अपने शुभचिंतकों और परिजनों से दूर ले जा सकती है। ऐसे में इस सप्ताह आपको अपनी दिनचर्या और खानपान का विशेष ख्याल तो रखना ही होगा, साथ ही साथ संबंधों को मधुर बनाए रखने के लिए स्वजनों के लिए समय भी निकालना होगा। व्यवसाय से जुड़े लोगों को इस सप्ताह अपने कारोबार में थोड़ा उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान किसी नई योजना में धन निवेश करते समय आपको बहुत सावधानी बरतनी होगी, अन्यथा आपको एक छोटी सी गलती या भूल के कारण बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है। प्रेम संबंध में सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ाएं और अपने लव पार्टनर की भावनाओं और मजबूरियों को समझने का प्रयास करें। सुखी वैवाहिक जीवन के लिए अपने बिजी लाइफ से कुछ समय जीवनसाथी के लिए भी निकालें।

उपाय:प्रतिदिन भगवान शिव की विधि-विधान से पूजा और रुद्राष्टकं का पाठ करें।

कुंभ 

इस सप्ताह कुंभ राशि के जीवन में पहले से चली आ रही समस्याओं में कमी होती नजर आएगी। इष्ट-मित्रों की मदद से आप तमाम अधूरे कामों को पूरा करने में कामयाब होंगे। सप्ताह की शुरुआत में आप अपने करियर और कारोबार को नई दिशा देने के लिए नई योजनाएं बनाएंगे, जिसे अमल में लाने के लिए आपको स्वजनों का समर्थन भी मिलेगा। सप्ताह के मध्य में आपको अचानक से लंबी दूरी की यात्रा पर निकलना पड़ सकता है। यात्रा सुखद एवं नए संबंधों को बनाने वाली साबित होगी। इस दौरान घर की मरम्मत या साज-सज्जा पर जेब से जरा ज्यादा ही धन खर्च हो सकता है, हालांकि इसके साथ आय के नए स्रोत भी बनेंगे, जिसके जरिए धन की आवक भी आश्चर्यजनक रूप से बनी रहेगी। सप्ताह के उत्तरार्ध का समय थोड़ा व्यस्तता लिए रह सकता है। इस दौरान कार्यक्षेत्र में अचानक से काम का बड़ा बोझ आपके कंधे पर आ सकता है, जिसे पूरा करने के लिए आपको अपने तमाम प्रोग्राम कैंसल करने पड़ सकते हैं। इस दौरान घर और बाहर लोगों को मिलाकर चलना आपके लिए हितकर रहेगा। प्रेम संबंध सामान्य बने रहेंगे। जीवन के कठिन समय में जीवनसाथी का साथ संबल प्रदान करेगा।

उपाय:प्रतिदिन हनुमान जी की पूजा और बजरंग बाण का पाठ करें।

मीन 

मीन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह बेहद शुभ रहने वाला है। इस सप्ताह आप अपनी क्षमताओं का बेहतर तरीके से उपयोग करते हुए नजर आएंगे। आप अपने जीवन में आने वाले हर मौके का लाभ उठाने में कामयाब होंगे। सप्ताह की शुरुआत में ही करियर-कारोबार से जुड़ी कोई शुभ सूचना प्राप्त होगी। कद और पद में हुई बढ़ोत्तरी से आपका न सिर्फ कार्यक्षेत्र में बल्कि घर-परिवार में मान-सम्मान बढ़ेगा। व्यवसाय से जुड़े लोगों को कोई अच्छी डील हाथ लग सकती है। मार्केट में अचानक से आई तेजी से आपको खासा लाभ होगा। इस सप्ताह आपको स्वजनों के साथ हंसी-खुशी समय बिताने के खूब अवसर प्राप्त होंगे। सप्ताह के मध्य में किसी धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिलेगा। अविवाहित लोगों का विवाह तय हो सकता है तो वहीं पहले से विवाहित लोगों को नए मेहमान के आने का शुभ समाचार मिल सकता है। प्रेम संबंध की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। किसी के साथ हुई मित्रता प्रेम संबंध में बदल सकती है। वहीं पहले से चले आ रहे प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। जीवनसाथी के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के अवसर प्राप्त होंगे।

उपाय:प्रतिदिन तुलसी को जल चढ़ाएं और विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।

Leave a Reply