मेष
मेष राशि के जातकों को इस सप्ताह अपनी वाणी और व्यवहार में पूरा नियंत्रण रखने की जरूरत रहेगी क्योंकि इसी से आपके काम बनेंगे और बिगड़ेंगे। हालांकि इस पूरे सप्ताह सौभाग्य का साथ बना रहेगा लेकिन स्वयं के द्वारा की जाने वाली मेहनत और प्रयास का पूरा लाभ उठाने के लिए आपको इस सलाह का भी ख्याल रखना होगा। सप्ताह के पूर्वार्ध में करिअर-कारोबार के सिलसिले में लंबी या छोटी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। यात्रा सुखद एवं नए संपर्कों को
बढ़ाने वाली होगी। इस दौरान घर और बार हर जगह आपको अपनों का सहयोग मिलेगा। जिनकी मदद से आप अपने सोचे हुए कार्य को समय से करने में कामयाब हो जाएंगे। सप्ताह के उत्तरार्ध का समय व्यवसाय की दृष्टि से अत्यंत शुभ है। इस दौरान आपको अचानक कहीं से बड़ा आर्थिक लाभ हो सकता है, हालांकि सुख-सुविधा से जुड़ी चीजों पर खर्च की अधिकता भी बनी रहेगी। सिंगल लोगों के जीवन में किसी प्रिय व्यक्ति की इंट्री हो सकती है तो वहीं पहले से चले आ रहे प्रेम संबंध और प्रगाढ़ होंगे। लव पार्टनर के साथ हंसी-खुशी समय बिताने के कई अवसर प्राप्त होंगे। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। छोटी-मोटी समस्याओं को दरकिनार कर दें तो इस सप्ताह आपकी सेहत सामान्य रहेगी।
उपाय: प्रतिदिन हनुमान जी की पूजा में लाल फूल चढ़ाकर चालीसा का पाठ करें।
वृष
वृष राशि के जातकों को इस सप्ताह किसी भी कार्य में जल्दबाजी या लापरवाही करने से बचना चाहिए, अन्यथा बड़ा आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है। यदि आप पार्टनरशिप में व्यवसाय करते हैं तो हिसाब-किताब क्लीयर करते हुए आगे बढ़ें और दूसरों पर आंख मूंदकर भरोसा करने से बचें। नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में उन लोगों से खूब सावधान रहने की जरूरत है जो अक्सर आपके काम में अडंगे डालने की जुगत लगाते रहते हैं। सप्ताह के मध्य में छोटे-मोटे
काम के लिए भी अधिक भागदौड़ करनी पड़ सकती है। इस सप्ताह घर और बाहर स्वजनों से मनचाहा सहयोग न मिल पाने से मन थोड़ा खिन्न रहेगा, हालांकि यह स्थिति ज्यादा समय तक नहीं रहेगी और सप्ताह के उत्तरार्ध में स्थितियां धीरे-धीरे ही सही लेकिन आपके अनुकूल होती नजर आएंगी। छात्रों का मन इस सप्ताह पढ़ाई से उचट सकता है। प्रेम संबंध हो या पारिवारिक संबंध क्रोध में आकर या भावनाओं में बहकर इससे जुड़ा कोई बड़ा फैसला न लें, अन्यथा बाद में पछताना पड़ सकता है। सुखी दांपत्य जीवन के लिए अपने व्यस्ततम समय में से कुछ समय जीवनसाथी के जरूर निकालें। मौसमी बीमारी से बचें और दिनचर्या के साथ खान-पान सही रखें।
उपाय: प्रतिदिन देवी दुर्गा की पूजा और चालीसा का पाठ करें। बुधवार के दिन किसी किन्नर को कुछ धन देकर आशीर्वाद प्राप्त करें।
मिथुन
मिथुन राशि के जातकों के लिए सप्ताह का पूर्वार्ध मिलाजुला साबित होगा। यदि आप किसी प्रोजेक्ट के पास होने या योजना के लागू होने का इंतजार कर रहे थे तो आपको थोड़ा और इंतजार करना होगा। इस दौरान कार्यक्षेत्र पर अचानक से कामकाज का ज्यादा बोझ आ सकता है, जिसे पूरा करने के लिए आपको अतिरिक्त परिश्रम और प्रयास की आवश्यकता रहेगी। हालांकि किसी भी कार्य को पूरा करने के लिए आपको अपने इष्ट-मित्रों का पूरा सहयोग प्राप्त होगा। पूर्वार्ध के
मुकाबले सप्ताह का उत्तरार्ध शुभता और लाभ लिए रहने वाला है। इस दौरान आपको अपने करिअर-कारोबार से जुड़ी कोई बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकती है। नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में कोई अहम जिम्मेदारी मिल सकती है। इस दौरान राजकीय कार्यों में मनचाही सफलता मिलेगी। मनचाहे प्रमोशन और ट्रांस्फर की कामना पूरी हो सकती है। इस सप्ताह प्रेम संबंध में सोच-समझकर कदम आगे बढ़ाएं और उतावलेपन या भावनाओं में बहकर कोई कदम उठाने से बचें अन्यथा परेशानी उठानी पड़ सकती है। सुखी दांपत्य जीवन के लिए जीवनसाथी पर अनायास क्रोध करने से बचें और उसकी भावनाओं की कद्र करें। भूलकर भी मतभेद को मनभेद न बनने दें।
उपाय: प्रतिदिन हनुमान जी की उपासना एवं सुंदरकांड का पाठ करें।
कर्क
कर्क राशि के जातकों को इस सप्ताह अपने कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने से बचना होगा अन्यथा बनी-बनाई चीजें भी बिगड़ सकती हैं। आपको अपने सोचे हुए कार्य को समय पर पूरा करने के लिए अधिक परिश्रम और प्रयास करना होगा। सप्ताह की शुरुआत में अचानक से कोई बड़ा खर्च सामने आ सकता है, जिसके चलते आपका बजट गड़बड़ा सकता है। कार्यक्षेत्र में लोगों की छोटी-मोटी बातों को तूल देने से बचें और मिलाजुलाकर अपना काम
निकालें। कामकाजी महिलाओं को कार्यक्षेत्र और घर के बीच तालमेल बिठाने में दिक्कतें आ सकती हैं। व्यवसाय से जुड़े लोगों को इस सप्ताह बड़े उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। इसके साथ अपने कंपटीटर से कड़ी चुनौती भी मिल सकती है। सप्ताह के उत्तरार्ध में करिअर-कारोबार के सिलसिले में यात्रा संभव है। यदि आप कोई भूमि-भवन के क्रय-विक्रय की सोच रहे हैं तो आपको इस पर खूब सोच-विचार कर निर्णय लेने की जरूरत रहेगी। प्रेम संबंध सामान्य रहेंगे। जीवन के कठिन समय में आपका लव पार्टनर आपका संबल बनेगा। जीवनसाथी की सेहत को लेकर मन चिंतित रह सकता है।
उपाय: प्रतिदिन भगवान शिव को जल एवं बेलपत्र आदि चढ़ाकर महामृत्युंजय मंत्र का एक माला जप अवश्य करें।
सिंह
सिंह राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अपना धन खूब सोच-विचार कर करना चाहिए अन्यथा बाद में आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है। सप्ताह की शुरुआत में आप सुख-सुविधा से जुड़ी चीजों या फिर घर की मरम्मत आदि पर जेब से अधिक धन खर्च कर सकते हैं। इस सप्ताह आपकी सामाजिक एवं राजनीतिक व्यस्तताएं बढ़ेंगी। राजनीति से जुड़े लोगों को सप्ताह के अंत तक कोई बड़ा पद या अहम जिम्मेदारी मिल सकती है। सत्ता-शासन से
जुड़े कार्यों में मनचाही सफलता मिलेगी। सप्ताह के उत्तरार्ध में अचानक से लंबी या छोटी यात्रा पर निकलना पड़ सकता है। यात्रा सुखद एवं लाभप्रद साबित होगी। यात्रा के दौरान नए संपर्क बनेंगे, जिनकी मदद से भविष्य में लाभ की योजनाओं से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा। सप्ताह के उत्तरार्ध में परिजनों के साथ किसी बात को लेकर वाद-विवाद हो सकता है। ऐसे में छोटी-मोटी बातों को तूल देने से बचें। प्रेम संबंध को मधुर बनाए रखने के लिए लव पार्टनर की भावनाओं की अनदेखी करने से बचें। दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा। सेहत सामान्य रहेगी।
उपाय: प्रतिदिन भगवान विष्णु की पूजा में पीले पुष्प चढ़ाएं और विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
कन्या
कन्या राशि के जातकों को इस सप्ताह आपको अपनी सेहत, संबंध और सामान का खूब ख्याल रखने की जरूरत रहेगी। यदि आप ऐसा करने से चूक जाते हैं तो आपको तमाम तरह की परेशानियां उठानी पड़ सकती हैं। यदि किसी बात को लेकर स्वजनों के साथ मतभेद है तो उसे मनभेद बिल्कुल न बनने दें और चीजों को विवाद की बजाय संवाद से सुलझाने का प्रयास करें। सप्ताह की शुरुआत से ही पारिवारिक विवाद और चीजों के अचानक खराब होने को लेकर मन
परेशान रहेगा। यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैं तो धन का लेन-देन करते समय खूब सावधानी बरतें और किसी भी जोखिम भरी योजना या चीजों पर धन निवेश करने से बचें। कन्या राशि के जातक वाहन सावधानी के साथ चलाएं अन्यथा चोट-चपेट लगने की आशंका है। साथ ही साथ अपना खान-पान और दिनचर्या सही रखें, अन्यथा आपको अस्पताल के चक्कर काटने पड़ सकते हैं। इस सप्ताह माता की सेहत को लेकर भी आपका मन चिंतित रहेगा। इस सप्ताह दूसरों के बहकावे में आकर अपने प्रेम संबंध में दरार न पड़ने दें और गलतफहमियों को आपस में बैठकर सुलझाएं। दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा।
उपाय: प्रतिदिन गणपति की दूर्वा चढ़ाकर पूजा एवं गणेश चालीसा का पाठ करें।
तुला
तुला राशि के जातकों का मन इस सप्ताह घर-परिवार या फिर कार्यक्षेत्र से जुड़ी किसी बात को लेकर परेशान रहेगा। आय के मुकाबले खर्च की अधिकता भी आपकी चिंता का बड़ा कारण रहेगा। सप्ताह की शुरुआत में नौकरीपेशा लोगों के सामने कोई बड़े कार्य को कम समय में पूरा करने की चुनौती मिल सकती है। सीमित साधनों में असीमित लक्ष्य को पूरा करने के लिए आपको अधिक प्रयास और परिश्रम करना होगा। इस दौरान आपको अपना ईगो छोड़कर उन लोगों की
मदद लेने से भी नहीं चूकना चाहिए जिन्हें आप कम पसंद करते हैं। व्यवसाय से जुड़े लोगों को बाजार में फंसे धन को निकालने में कुछेक मुश्किलें आ सकती हैं। सप्ताह के उत्तरार्ध में कोई भी बड़ा फैसला जल्दबाजी या असमंजस की स्थिति में लेने से बचें अन्यथा बाद में परेशानी झेलनी पड़ सकती है। यदि आप नौकरी में बदलाव करने की सोच रहे हैं ऐसा करने से पहले अपने शुभचिंतकों की सलाह लेना न भूलें। इस सप्ताह प्रेम संबंध में कुछ एक दिक्कतें आ सकती हैं। लव पार्टनर से समय पर संपर्क न हो पाने के कारण मन बेचैन रहेगा। दांपत्य जीवन को सुखमय बनाए रखने के लिए मतभेद को मनभेद में न बदलने दें।
उपाय: प्रतिदिन उगते हुए सूर्य को जल दें और गायत्री मंत्र का एक माला जप करें।
वृश्चिक
वृश्चिक राशि के जातकों को इस सप्ताह अपने भाग्य से ज्यादा अपने कर्म पर भरोसा करना होगा। इस सप्ताह आप जितना परिश्रम करेंगे आपको उतना ही फल प्राप्त होगा। ऐसे में आपको जीवन में किसी भी प्रकार का शार्टकट लेने से बचना चाहिए। साथ ही साथ अपना धन किसी जोखिम भरी योजना या शेयर बाजार आदि में लगाने से बचें अन्यथा आपको आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है। सप्ताह के मध्य में घर-परिवार के किसी सदस्य से विवाद हो सकता है,
जिसके चलते आपका मन थोड़ा खिन्न रहेगा। हालांकि किसी वरिष्ठ मदद की मदद से सप्ताह के अंत तक उस सदस्य के साथ पैदा हुई गलतफहमियां दूर हो जाएंगी। सप्ताह के पूर्वार्ध के मुकाबले उत्तरार्ध शुभता और सौभाग्य लिए रहने वाला है। इस दौरान आपको कार्यक्षेत्र में सीनियर और जूनियर दोनों का भरपूर सहयोग मिलेगा। सीनियर आपके कामकाज की तारीफ करते नजर आएंगे। व्यवसायी बाजार में आई तेजी का लाभ उठाने में कामयाब होंगे। इस दौरान घर में किसी प्रिय सदस्य के आने से खुशियों का माहौल बना रहेगा। लव पार्टनर के साथ खट्टी-मीठी तकरार के साथ संबंध मधुर बने रहेंगे। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा।
उपाय: प्रतिदिन देवी दुर्गा की विधि-विधान से पूजा एवं उनकी चालीसा का पाठ करें।
धनु
धनु राशि के लिए यह सप्ताह गुडलक लिए हुए है, लेकिन इस सप्ताह कामकाज की व्यस्तता के बीच आपको अपनी सेहत और आत्मीय संबंधों के लिए भी थोड़ा समय अवश्य निकालना होगा, अन्यथा ये दोनों ही चीजें प्रभावित हो सकती हैं। इस सप्ताह मौसमी अथवा किसी पुरानी बीमारी के उभरने को नजरंदाज न करें अन्यथा आपको न सिर्फ शारीरिक कष्ट मिल सकता है बल्कि आपका कामकाज भी प्रभावित हो सकता है। यदि भूमि-भवन से जुड़ा कोई विवाद कोर्ट-कचहरी
में चल रहा है तो उसे लंबा खींचने की बजाय यदि संभव हो तो बातचीत के माध्यम से खत्म करने का प्रयास करें। व्यवसाय की दृृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए अत्यधिक शुभ साबित होगा। सप्ताह के अंत तक आप बिजनेस से जुड़ी कोई बड़ी डील कर सकते हैं। बाजार में आपकी साख बढ़ेगी और आप मनचाहा लाभ प्राप्त करने में कामयाब होंगे। इस दौरान संतान से जुड़ी कोई बड़ी चिंता दूर होने पर आप राहत की सांस लेंगे। प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे। लव पार्टनर के साथ हंसी-खुशी पल बिताने के अवसर प्राप्त होंगे। दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा। जीवनसाथी के साथ लंबी या छोटी दूरी की यात्रा संभव है।
उपाय: प्रतिदिन भगवान श्री विष्णु की पूजा करें और किसी कार्य विशेष को करने के लिए घर से निकलते समय केसर का तिलक लगाएं।
मकर
मकर राशि के जातकों को इस सप्ताह अपने कार्यों में मनचाही सफलता पाने के लिए पूरे मनोयोग से और समय पर काम करना होगा। यदि आप अपने कार्य में जरा सी भी लापरवाही बरतते हैं या फिर जरूरी चीजों को नजरंंदाज करते हैं तो आपको उसके लिए बड़ी परेशानी उठानी पड़ सकती है। नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में किसी भी गलती को करने से बचना चाहिए अन्यथा उन्हें अपने बॉस के गुस्से का शिकार होना पड़ सकता है। सप्ताह के मध्य में करिअर या
कारोबार के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। यात्रा के दौरान अपनी सेहत और सामान दोनों का खूब ख्याल रखें और किसी कागज पर साइन करते समय उसे अच्छी तरह से पढ़ना न भूलें। सप्ताह के उत्तरार्ध में अचानक से कुछ बड़े खर्च सामने आ सकते हैं, जिसके कारण आपका बजट थोड़ा गड़बड़ा सकता है। यह समय कामकाजी महिलाओं के लिए कुछ मुश्किलों भरा रह सकता है। उन्हें घर और आफिस के बीच तालमेल बिठाने में कुछ एक दिक्कतें आ सकती हैं। प्रेम संबंध को बेहतर बनाए रखने के लिए लव पार्टनर की भावनाओं की उपेक्षा न करें। सुखी दांपत्य जीवन के लिए अपने जीवनसाथी के प्रति वफादार रहें।
उपाय: प्रतिदिन भगवान शिव की विधि-विधान से पूजा एवं महामृत्युंजय मंत्र का रुद्राक्ष की माला से जप करें।
कुंभ
कुंभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला साबित होगा। सप्ताह की शुरुआत में आपको संघर्षपूर्ण स्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान आपको अपनी पैतृक संपत्ति की प्राप्ति या भूमि-भवन से जुड़े विवाद का हल निकालने के लिए कोर्ट-कचहरी के चक्कर भी लगाने पड़ सकते हैं। नौकरीपेशा लोगों पर कामकाज का तनाव बना रहेगा और विरोधी सक्रिय रहेंगे। हालांकि इन सभी कठिन परिस्थितियों के बीच इष्ट-मित्रों एवं स्वजनों से मिलने वाला
सहयोग आपको संबल और सुकून प्रदान करेगा। सप्ताह के पूर्वार्ध के मुकाबले उत्तरार्ध कुछ राहत भरा रहेगा और इस दौरान किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से आपके अटके कार्य पूरे होते नजर आएंगे। इस दौरान व्यापार-नौकरी आदि में आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होता नजर आएगा। नौकरीपेशा लोगों को आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे तो वहीं व्यवसाय में थोड़ी ही सही लेकिन लाभ की प्राप्ति होगी। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे लोगों को अधिक परिश्रम पर ही मनचाहे परिणाम प्राप्त होंगे। प्रेम संबंध सामान्य बने रहेंगे। दांपत्य जीवन को सुखमय बनाने के लिए अपने जीवनसाथी के लिए थोड़ा समय अवश्य निकालें।
उपाय: प्रतिदिन हनुमत उपासना और बजरंग बाण का पाठ अवश्य करें। शनिवार के दिन पीपल के नीचे तेल का दीया जलाएं।
मीन
मीन राशि के जातकों को इस सप्ताह आलस्य और अभिमान दोनों से बचने की जरूरत रहेगी। यदि आप अपने काम में मनचाही सफलता पाना चाहते हैं तो सपने देखने की बजाय जमीन पर उतरकर परिश्रम करें। ध्यान रखें कि करिअर और कारोबार में आपकी कोई भी लापरवाही बने बनाए काम को बिगाड़ सकती है। कार्यक्षेत्र अपने प्रोजेक्ट को समय पर पूरा करने के लिए सभी को मिलाकर चलें और अपने छोटो से भी मदद मांगने में संकोच न करें। सप्ताह के मध्य में
आपकी सोची हुई योजनाओं में कुछ प्रगति तो होगी लेकिन अचानक से आई कोई अड़चन आपकी परेशानी का बड़ा कारण बन जाएगी। जिसे दूर करने के लिए आपको अतिरिक्त प्रयास करने होंगे। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को मनचाही सफलता पाने के लिए अधिक परिश्रम करना होगा। इस सप्ताह मीन राशि की महिलाओंं का मन धर्म-कर्म से जुड़े कार्यों में खूब लगेगा। प्रेम संबंध में किसी भी प्रकार का उतावलापन आपको परेशानी में डाल सकता है। ऐसे में सोच-समझकर ही इस दिशा में कदम बढ़ाएं। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा।
उपाय: प्रतिदिन भगवान श्री विष्णु की पूजा करें और किचन में बनी पहली रोटी गाय को खिलाएं।