मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope):
यदि आप प्रेम संबंधो को अब बोझ समझने लगे हैं उन्हें संभालने में सक्षम नही है तब बेहतर यही है कि आपको अपना अलग रास्ता पकड लेना चाहिये। एक-दूसरे को ढोने की बजाय आप दोनों अपना रास्ता नापें। आपके जीवन का जो अध्याय चल रहा है उसे खतम करें और अन्य कोई पन्ना जीवन का पलटें।
वृष लव राशिफल (Taurus Love Horoscope):
जो हालात अभी बने हुए हैं या जो परिस्थितियां आपने खुद बनाई हुई हैं वो वैसी नहीं है जैसा कि आप देखना चाह रहे हैं। आपकी अपनी एक अलग सोच है और आप उसी को हकीकत क्यूं समझ रहे हैं! अपनी सोच में थोडा परिवर्तन लाएं और प्रेमी का पक्ष भी जानने का प्रयास करें।
मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope):
पीछे मुडकर देखने से आपको केवल अपनी गलती का अहसास भर हो सकता है लेकिन बीते समय को आप कभी लौटा नहीं सकते हैं। आप पिछले समय को भूलकर आज को देखें कि आज क्या स्थिति है और आपके प्रेम संबंध कैसे है और आप भविष्य में अपने संबंधों से क्या चाहते हैं?
कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope):
आज आप प्रेमी जीवन में कुछ बदलाव का सोच सकते हैं। आज आप प्रेमी के साथ बातों ही बातों में सारी दुनिया घूम आएंगे। बातें ही सही लेकिन आपको एक सुखद अहसास की अनुभूति होगी। आप खुद को हवा में उडता हुआ महसूस कर सकते हैं। आज उपहारों का आदान-प्रदान भी हो सकता है।
सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope):
अपने प्रेम संबधों को आप एक नये अंदाज में देखेगें और प्रेम का यह नया रुप देखकर आपको अच्छा लगेगा । आप तरोताजा और प्रफ़ुल्लित नजर आएंगे। खुद को जन्नत की सैर से कम नहीं पाएंगे और आपका प्रेमी भी आपको आज कुछ खास व भिन्न नजर आ सकता है।
कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope):
आज आप प्रेमी से मुलाकात कर सकते हैं और सारे गिले शिकवे भुलाकर फ़िर से एक होने की पहल कर सकते हैं। आप किसी धार्मिक स्थान पर भगवान का धन्यवाद देने भी जा सकते हैं कि सब पहले सा सामान्य हो गया है। फ़िर भी आप दोनों को एक-दूसरे से वायदा अवश्य करना चाहिये कि फ़िर कभी कोई दूसरे से रुठे नहीं।
तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope):
आज के दिन की ऊर्जा आप दोनों बेकार कर सकते हैं, ऐसा फ़िजूल की बातों पर बहस करने से हो सकता है। छुट्टी का दिन है और नहीं भी तब कुछ समय एक-दूसरे के लिए निकालें व जीवन का लुत्फ़ उठाएं। बहस करने से किसी बात का कोई समाधान कभी नहीं निकला है और आगे भी नहीं निकलेगा।
वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope):
जो प्रेमी युगल विवाह लायक हो चुके हैं उन्हें अपने विवाह की बात अपने परिवार में कर लेनी चाहिये कहीं बाद में बहुत देर ना हो जाए। यदि कोई सकारात्मक उत्तर आपको परिवार वालों की ओर से नहीं मिल पा रहा है तब आपको तुरंत ही कोई प्रतिक्रिया जाहिर नहीं करनी चाहिए। उचित समय का इंतजार करना आपके लिए ज्यादा अच्छा विकल्प होगा।
धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope):
आज आपके लिए दिन उचित नहीं कहा जा सकता है। आप अपना एक मजबूत पहलू रखने का प्रयास करें और किसी अन्य की बात में आकर अपने पैरों पर कुल्हाडी ना मारें। आप अति शीघ्रता से प्रतिक्रिया जाहिर कर देते हैं जो कि आपके प्रेम संबंधों के लिए बेहतर नहीं है। पहले स्थिति को समझे फ़िर अपना मत जाहिर करें।
मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope):
यदि आप किसी को पसंद करते है और आपको आज मौका मिलता है अपनी बात कहने का तब आपको तुरंत ही बिना किसी झिझक के कह देना चाहिये। जब तक कहेगें नहीं तब तक मन की बात दूसरे तक पहुंचेगी कैसे? उसका उत्तर अगर सकारात्मक नहीं है तब आपको निराश नहीं होना चाहिए। कहीं ना कहीं तो कोई आपके लिए भी होगा।
कुंभ लव राशिफल (Aquarius Love Horoscope):
यदि आप कोई भी बात करते हैं तब उसे ऐसे ही ना कह डाला करें। कहने से पहले सोच भी लिया करें और याद भी रखा करें कि आपने क्या कहा है। जो व्यक्ति आपके जीवन में बना हुआ है वह आपके लायक है भी या नहीं ? यह अगर अभी नहीं जांचा है तो अब भी देर नहीं हुई है, एक बार जांच लें।
मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope):
आज प्रेमी से मिलन का दिन पहले से सुनिश्चित था लेकिन किन्हीं कारणो से यह रद्द हो सकता है। इससे आपका प्रेमी आपसे बहुत खफ़ा हो सकता है। शायद वह आपका फ़ोन भी ना उठाए। आप मैसेज के द्वारा प्यार से मनाने का प्रयास करें वह अवश्य समझेगा और आपकी मजबूरी भी समझेगा।