मेष
आपके भीतर एक अच्छा प्रेमी होने की बहुत अच्छी संभावित क्षमताएँ हैं। आप लिव इन रिलेशनशिप में रहते हैं तब अपने भीतर की अग्नि का उपयोग साथी पर गुस्सा कर के ना करें बल्कि उसका उपयोग रिलेशनशिप बनाने में अधिक करें। अच्छा प्रेमी बनने के लिए आप आज प्रयास करें तो दिन बेहतर बना रहेगा।
वृष लव राशिफल (Taurus Love Horoscope):
लिव इन रिलेशनशिप में तभी दो व्यक्ति फिट बैठ सकते हैं जब आप अपनी ओर से भी कदम आगे बढ़ाए। आपको परिवर्तन पसंद नहीं है इसलिए एक बार स्थापित हुई रिलेशनशिप में आप ऊर्जा भरने का प्रयास ही नहीं करते हैं। आज आप पहल करेगें तो आपका साथी पूर्ण रुप से आपका साथ देगा। आपको दिन में जब मौका मिले तब अपना कमाल दिखाएँ यह न सोचें कि यह जगह कौन सी है आदि बातें।
मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope):
आप किसी के सथ संबंधों में बंधे हुए हैं तब उन्हें लेकर कुछ परेशानी वाला दिन हो सकता है। आपको साथ से मिलना है तब खुलेआम सार्वजनिक स्थान पर आलिंगन करने का प्रयास ना करें, परेशानी पैदा हो सकती है। यदि आप किसी मित्र के घर पर जाकर प्रेमी से मिलना चाह रहे हैं तब भी उस जगह की पहले पड़ताल करें तभी जाएँ।
कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope):
आपको चुप बैठना कतई पसंद नहीं है। इसलिए आप दिन भर में पता नहीं कितनी ही मैसेज अपने प्रेमी को भेज देते हैं। इन्हीं मैसेज की वजह से आप सदा प्रफुल्लित व प्रसन्नचित्त भी रहते हैं। आपके प्रेम संबंधों का मुख्य आधार कम्युनिकेशन्स ही हैं चाहे वह किसी भी रुप में हो। बातचीत करते करते आज आप काफी जोश से भर सकते हैं और प्रेमी के साथ रोमांस में बिजी रह सकते हैं।
सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope):
दुनिया में शांति अथवा सदभावना की अक्मी भले ही हमेशा बनी रहे लेकिन आपके प्रेम संबंधों में कभी इसकी कमी नहीम हो सकती है। इसलिए पिछले सभी गिले शिकवे भुलाकर आप साथी के साथ सदभावना से रहना चाहेगें और अपनी रात को रंगीन बनाने के सभी इंतजाम भी आप कर सकते हैं।
कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope):
दिन भर प्रेमी से मिलन के सपने बुन सकते हैं और उनके पूरे होने के चक्कर में दिन लंबा और खिंचता हुआ सा महसूस हो सकता है। अपने इमोशन्स को बस थोड़ा सा थामकर रखें क्योंकि प्रेमी से मिलते ही सारे इमोशन्स रोके ना रुकेगें और दोनो ही इसमें पूरी तरह से बह सकते हैं।
तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope):
आपका प्रेमी यदि किसी काम से व्यस्त है अथवा उसका मूड आज केवल टी वी देखने का है तब आपको उसे परेशान नहीं करना चाहिए अन्यथा आपके अपने मूड का भी पूरी तरह से कबाड़ा हो सकता है। आप कुछ देर खामोशी से उसका साथ देने का प्रयास करें तो शायद कुछ देर में वह रोमांटिक होकर आपकी बांहों में झूमने लगे। इसलिए धीरज बड़ी चीज है।
वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope):
आज दोनों के मध्य मतभेद पैदा होने की नौबत आ सकती है। आप दोनों ही अपने-अपने तर्क पर अड़े रह सकते हैं और एक-दूसरे की बात को बराबर काटने का प्रयास कर सकते हैं। कुल मिलाकर आपके लिए आज का दिन अच्छा नही कहा जा सकता है। अकारण ही परेशानियाँ बनी रह सकती हैं।
धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope):
आप थोड़े शर्मीले होते हैं इसलिए कभी संबंध बनाने की पहल कम ही करते हैं लेकिन आज मन में कुछ तूफान सा उठ सकता है और प्रत्यक्ष ना सही, अप्रत्यक्ष रुप से आप अपने मन की बात प्रेमी के सामने जाहिर कर ही देगें लेकिन शायद ही आज मिलन हो सकें। मिलन ना होने की स्थिति में आप अत्यधिक परेशानी का अनुभव करने के सथ भावनात्मक रुप से आप कमजोर भी पड़ सकते हैं।
मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope):
प्रेम संबंधों में नित नए अनुभव और प्रयोग करना आपकी एक आदत सी बनी हुई होती है। लेकिन आज आपकी यह आदत आपके प्रेमी को थोड़ा नाराज कर सकती है। इसलिए अपने प्रयोगों पर कुछ समय के लिए अंकुश लगाएँ और प्रेमी की कोमल भावनाओं को आहत होने से बचाएँ। कभी-कभार उसके मन की बात को भी मानना चाहिए।
कुंभ लव राशिफल (Aquarius Love Horoscope):
आपकी रिलेशनशिप में आज कुछ रुकावटे आने की संभावना बन रही है। आप थोड़ा सा सतर्क होकर रहें और यदि कुछ बात हो भी जाती है तब उसे अनदेखा कर के आगे बढ़ना ही आपके सबंधों को बचा सकता है अन्यथा एक छोटी सी दरार आपको परेशानी में और रिलेशशिप को खतरे में डाल सकती है।
मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope):
कार्यस्थल पर आप किसी को पसंद करते हैं तब आपको ओर अधिक वक्त बर्बाद ना कर के उस से साफ स्पष्ट शब्दों में अपने प्रति नजरिया जान लेना चाहिए, ताकि आप एक ओर हो जाए। साथ ही हां के सथ ना सुनने के लिए भी दिल को कड़ा कर के रखें। जो लोग आफिस में केवल फ्लर्ट कर रहे हैं उन्हें आज मुँह की खानी पड़ सकती है।