साप्ताहिक आर्थिक राशिफल 13 से 19 मार्च : देखें करियर और रुपये पैसों के मामलों में यह सप्ताह कैसा रहेगा

साप्ताहिक राशिफल

मार्च के यह सप्ताह ग्रह-नक्षत्र के लिहाज से बेहद शुभ माना जा रहा है। सप्ताह के पहले दिन ही मंगल मिथुन राशि में गोचर करने वाले है। इसके बाद मीन राशि में सूर्य और बुध के गोचर करने से बुधादित्य योग बनेगा, जिसके प्रभाव से कई राशियों की नौकरी व व्यवसाय में उन्नति होगी और परिवार में खुशहाली बरकरार रहेगी। वहीं कुछ राशियों को कार्यक्षेत्र में परेशानी का अनुभव हो सकता है। आइए जानते हैं ग्रह-नक्षत्रों के बदलाव का आपके करियर और जेब पर क्या असर होगा, जानिए ऐस्ट्रॉलजर और टैरो एक्सपर्ट नंदिता पांडेय से…

मेष साप्ताहिक आर्थिक राशि: यात्राओं द्वारा शुभ संयोग बनेंगे

मेष राशि वालों के लिए मार्च के इस सप्ताह व्यापारिक यात्राओं द्वारा शुभ संयोग बनेंगे और यात्रा सफल रहेंगी। लव लाइफ में समय रोमांटिक रहेगा, जिससे जीवन में सुख-शांति प्राप्त करेंगे। कार्यक्षेत्र में किसी महिला के साथ अहम के टकराव बढ़ सकते हैं, इस वजह से प्रोजेक्ट में अवरोध उत्पन्न हो सकते हैं। व्यय इस सप्ताह अधिक रहेंगे, जिससे धन हानि की आशंका बढ़ सकती है। सेहत की तरफ ध्यान अवश्य दें, आपकी लापरवाही की वजह से सेहत में प्रतिकूल असर देख सकते हैं। परिवार में सुख-सौहार्द प्राप्त करने के लिए आपको प्रयासरत रहना चाहिए तभी सुख-समृद्धि प्राप्त करेंगे। सप्ताह के अंत में कोई आपकी अपेक्षाओं से कमतर असर रहेगा।

शुभ दिन: 14, 16

वृषभ साप्ताहिक आर्थिक राशि: जीवन में सुख-शांति प्राप्त होगी

मार्च के इस सप्ताह वृषभ राशि वालों के कार्यक्षेत्र में उन्नति होगी और कोई नया प्रोजेक्ट आपके लिए शुभ परिणाम लेकर आएगा। रचनात्मक कार्यों द्वारा भी शुभ फल प्राप्त होंगे। इस सप्ताह आपकी सेहत में काफी सुधार रहेगा। बच्चों के सानिध्य में या पार्क आदि में समय व्यतीत करेंगे तो तंदुरुस्ती महसूस होगी। लव लाइफ में समय रोमांटिक रहेगा और किसी महिला की मदद से जीवन में सुख-शांति प्राप्त होगी। इस सप्ताह की गईं व्यापारिक यात्राओं द्वारा साधारण सफलता हासिल होगी। परिवार के मामलों में बरती गई लापरवाही आपके लिए कष्ट लेकर आ सकती है। आर्थिक मामलों में व्यय की स्थितियां बन रही हैं एवं अपने निवेशों को लेकर मायूस भी हो सकते हैं। सप्ताह के अंत में किसी प्रतिकूल समाचार को प्राप्त कर मन दुखी रहेगा।

शुभ दिन: 13, 14, 16

मिथुन साप्ताहिक आर्थिक राशि: किए गए वादे पूरे होंगे

मिथुन राशि वालों के लिए आर्थिक मामलों के लिए यह सप्ताह शुभ रहेगा और धन आगमन के शुभ संयोग इस पूरे सप्ताह से बनते जाएंगे। सेहत में भी काफी सुधार इस सप्ताह रहेगा और आपकी तंदुरुस्ती को बढ़ाने में आपको किसी की मदद भी प्राप्त हो सकती है। मिथुन राशि वालों के परिवार में खुशियां दस्तक दे रही हैं और आप अपने परिवार के साथ किसी बेहतर स्थान पर शिफ्ट होने का मन भी बना सकते हैं। इस सप्ताह की गईं व्यापारिक यात्राओं द्वारा साधारण सफलता हासिल होगी और इन्हें टाल दें तो बेहतर होगा। लव लाइफ में प्रतिकूल स्थितियों रहेगी और किसी समाचार को प्राप्त कर मन थोड़ा-सा दुखी भी हो सकता है। कार्यक्षेत्र में आपके किए गए वादे इस सप्ताह तभी पूरे होंगे, जब आप किसी बैकअप प्लान के साथ अपने प्रोजेक्ट को संभालने के काबिल रहें। सप्ताह के अंत में किसी ऐसे व्यक्ति के साथ अनबन हो सकती है, जिनकी आर्थिक मामलों में पकड़ मजबूत हो।

शुभ दिन: 13, 14, 15

कर्क साप्ताहिक आर्थिक राशि: धन आगमन के संयोग बनेंगे

कर्क राशि वालों की लव लाइफ में सुखद समय व्यतीत होगा और मार्च के इस सप्ताह किसी माता तुल्य महिला की मदद से अपनी लव लाइफ में खुशियां प्राप्त करेंगे। आर्थिक मामलों में निवेश करने के तौर-तरीकों में इस सप्ताह से बदलाव नजर आएंगे, जिससे धीरे-धीरे धन आगमन के संयोग बनेंगे। सेहत में काफी सुधार नजर आएंगे और अपनी सेहत को सुधारने के पैटर्न को भी इस सप्ताह से आप बदलने की कोशिश करेंगे। परिवार में सुख-समृद्धि प्राप्त करने के लिए आपको प्रयासरत रहना चाहिए तभी सुकून प्राप्त होगा। कार्यक्षेत्र में बेबाकी से कहे गए शब्द आपके अपनों को दुख पहुंचा सकते हैं और इस तरफ आपको ध्यान देने कि आवश्यकता है। सप्ताह के अंत में भविष्योन्मुखी रहेंगे तो बेहतर होगा।

शुभ दिन: 13, 14, 18

सिंह साप्ताहिक आर्थिक राशि: निर्णय शुभ परिणाम लेकर आएंगे

सिंह राशि वालों के कार्यक्षेत्र में मार्च के इस सप्ताह उन्नति होगी और सफलता के मार्ग में आगे बढ़ेंगे। हालांकि सफलता के बावजूद किसी बात को लेकर आपका मन दुखी रहेगा। लव लाइफ में समय रोमांटिक बीतेगा और आपसी प्रेम में वृद्धि होगी। आर्थिक मामलों में सप्ताह के उत्तरार्ध में अचानक से धन आगमन के संयोग बनते जाएंगे। सेहत में काफी सुधार इस सप्ताह नजर आएंगे एवं तंदुरुस्ती महसूस होगी। इस सप्ताह की गईं व्यापारिक यात्राओं द्वारा शुभ संयोग बनेंगे और यात्रा सफल रहेंगी। परिवार में सूझबूझ के साथ लिए गए निर्णय आपके लिए शुभ परिणाम लेकर आएंगे। सप्ताह के अंत में सुख-समृद्धि के संयोग बनेंगे।

शुभ दिन : 14, 16, 17, 19

कन्या साप्ताहिक आर्थिक राशि: व्यापारिक यात्राओं को टाल दें

कन्या राशि वाले इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में खुलकर अपनी राय सामने रखें और अपने निर्णय लें तो बेहतर होगा। लव लाइफ में सुख-समृद्धि के संयोग बनेंगे, साथ ही आप अपने साथी के साथ कहीं घूमने-फिरने का प्लान बना सकते हैं। आर्थिक दृष्टिकोण से समय कठिन रहेगा और व्यय भी अधिक रहेगा। सेहत में भी प्रतिकूल असर रहेगा एवं इस तरफ ध्यान देने की आवश्यकता है। इस सप्ताह व्यापारिक यात्राओं को टाल देंगे तो बेहतर होगा। परिवार में बातचीत द्वारा मामलों को सुलझाएंगे तो बेहतर परिणाम सामने आएंगे। सप्ताह के अंत में सोच-समझ कर लिए गए निर्णय आपके लिए शुभ परिणाम लेकर आएंगे।

शुभ दिन: 17, 19

तुला साप्ताहिक आर्थिक राशि: सफलता आपके कदम चूमेगी

मार्च का यह सप्ताह तुला राशि वालों के लिए संयम के साथ एवं सोच-समझकर निर्णय लेने वाला है। सेहत में काफी सुधार रहेंगे, फिर भी जरा सी लापरवाही नुकसान पहुंचा सकती है। परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहेगी लेकिन आपकी अपेक्षाओं से कमतर रहेगी। इस सप्ताह आप अपने प्रोजेक्ट को लेकर और धन संबंधी बातों को लेकर स्ट्रेस में रह सकते हैं। लव लाइफ में किसी बुजुर्ग की वजह से आपसी तनाव बढ़ सकते हैं। व्यापारिक यात्राओं को इस सप्ताह अवॉइड कर दें तो बेहतर होगा। सप्ताह के अंत में स्थितियां बेहतर होती जाएंगी और सफलता आपके कदम चूमेगी।

शुभ दिन: 14, 15, 18

वृश्चिक साप्ताहिक आर्थिक राशि: किसी बात की वजह से दुखी रहेंगे

वृश्चिक राशि वालों के लिए आर्थिक मामलों में समय अनुकूल होता जाएगा और धन आगमन के शुभ संयोग बनते जाएंगे। आर्थिक मामलों से संबंधित यात्रा आपके लिए शुभ फल लेकर आएगी। सेहत में अच्छे सुधार इस सप्ताह नजर आएंगे और आप किसी हेल्थ एक्टिविटी की तरफ काफी आकर्षित रहेंगे। परिवार में सुख-सौहार्द बना रहेगा और किसी वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। व्यापारिक यात्राओं को इस सप्ताह टाल दें तो बेहतर होगा। सप्ताह के अंत में आप किसी बात की वजह से दुखी रहेंगे।

शुभ दिन: 13, 14, 16

धनु साप्ताहिक आर्थिक राशि: जीवन में सफलता हासिल करेंगे

धनु राशि वालों के लिए आर्थिक दृष्टिकोण से यह समय अनुकूल रहेगा और धन आगमन के शुभ संयोग बन रहे हैं। आप किसी बेहतर स्थान पर शिफ्ट होने का मन भी बना सकते हैं। इस सप्ताह की गईं व्यापारिक यात्राओं द्वारा शुभ संयोग बनेंगे और जीवन में सफलता हासिल करेंगे। परिवार में किसी युवा को लेकर मन चिंतित हो सकता है। कार्यक्षेत्र में बंधन रहेगा और दूसरे आप पर हावी होने की कोशिश करेंगे। लव लाइफ में समय रोमांटिक बीतेगा। सेहत में थोड़ा-सा बंधन महसूस कर सकते हैं। सप्ताह के आखिर में जिस तरह के बदलाव आप अपने जीवन में चाहते हैं, उन्हें प्राप्त करने में अभी समय लगेगा।

शुभ दिन: 15, 18

मकर साप्ताहिक आर्थिक राशि: लव लाइफ रोमांटिक रहेगी

मार्च का यह सप्ताह मकर राशि वालों की लव लाइफ के लिए शुभ रहेगा। लव लाइफ रोमांटिक रहेगी और जीवन में सुख-सौहार्द बना रहेगा। हालांकि कार्यक्षेत्र में किसी नए प्रोजेक्ट को लेकर चिंतित हो सकते हैं। आर्थिक मामलों में बेफिजूल की यात्राओं को टाल दें तो बेहतर होगा अन्यथा व्यय अधिक हो सकते हैं। महिला वर्ग पर अधिक व्यय होते नजर आ रहे हैं। सेहत में सुधार तभी आएगा जब आप अपनी तरफ से प्रयास करेंगे। व्यापारिक यात्राओं को इस सप्ताह टाल दें तो बेहतर है। परिवार में भी किसी की सेहत को लेकर चिंता कर सकते हैं। सप्ताह के अंत में प्रतिकूल स्थितियों का सामना करना पड़ सकता है।

शुभ दिन: 16, 19

कुंभ साप्ताहिक आर्थिक राशि: बैलेंस बनाकर आगे बढ़ेंगे

कुंभ राशि वालों को मार्च के इस सप्ताह धैर्य के साथ किसी भी निर्णय पर पहुंचना चाहिए, तभी सुख-समृद्धि के संयोग बनेंगे। लव लाइफ में समय रोमांटिक रहेगा और आप अपने प्रियजनों के सानिध्य में सुखद समय व्यतीत करेंगे। कार्यक्षेत्र में अचानक से कोई प्रतिकूल समाचार प्राप्त हो सकता है लेकिन आपके द्वारा किए गए लगातार प्रयास अंत में सफलता लेकर आएंगे। सेहत में सुधार रहेगा और पार्क में थोड़ा-सा समय व्यतीत करना आपकी सेहत में काफी सुधार लेकर आ सकता है। आर्थिक मामलों में एक बैलेंस बनाकर आगे बढ़ें तो बेहतर होगा। इस सप्ताह आपकी व्यापारिक यात्राओं में अधिक व्यय होते नजर आ रहे हैं, इन्हें टाल दें तो बेहतर होगा। सप्ताह के अंत में बातचीत द्वारा मामलों को सुलझाएंगे तो बेहतर होगा।

शुभ दिन: 13, 14, 17

मीन साप्ताहिक आर्थिक राशि: जीवन में सुख-सौहार्द प्राप्त करेंगे

मीन राशि वालों की लव लाइफ में समय रोमांटिक रहेगा और आपसी प्रेम में वृद्धि होगी। करियर में तरक्की के लिए आपको इस सप्ताह कई अवसर प्राप्त हो सकते हैं। इस सप्ताह आपकी सेहत में काफी सुधार आएंगे और तंदुरुस्ती बनी रहेगी। कार्यक्षेत्र में आप जितना अधिक सोच-समझकर निर्णय लेंगे, उतना अधिक फायदे प्राप्त होंगे। आर्थिक व्यय की स्थितियां बन रही हैं और युवा वर्ग पर अधिक व्यय होंगे। परिवार के मामलों में अचानक से स्ट्रेस बढ़ेगा और अपने परिवार के सदस्यों से कटु शब्द भी बोल सकते हैं, जिसकी वजह से तनाव बढ़ सकते हैं। सप्ताह के अंत में अकेलापन महसूस होगा और कुछ ऐसी बातें हो सकती हैं, जिनको आप किसी से साझा भी नहीं कर पा रहे हैं। किसी अपने से इन बातों को खुल कर कहें तो मन भी हल्का होगा एवं जीवन में सुख-सौहार्द प्राप्त करेंगे।

शुभ दिन: 13, 19

Leave a Reply