अप्रैल के अंतिम सप्ताह में गुरु ग्रह मेष राशि में उदित होंगे, जहां उनके साथ सूर्य, राहु, बुध और यूरेनस भी मौजूद रहेंगे। ऐसे में अप्रैल महीने का अंतिम सप्ताह मेष, मिथुन, कन्या, कुंभ समेत कई राशियों को करियर और कारोबार में लाभ दिलाएगा। आइए जानें ऐस्ट्रॉलजर नंदिता पांडेय से आपके लिए अप्रैल का यह सप्ताह करियर और आर्थिक मामलों में कैसा रहेगा।
मेष साप्ताहिक आर्थिक राशि: परिवार में आपसी प्रेम बढ़ेगा
मेष राशि वालों के लिए अप्रैल का अंतिम सप्ताह संयम के साथ किसी भी निर्णय पर पहुंचने वाला सप्ताह है। सेहत में सुधार आएगा और तंदुरुस्ती महसूस होगी। परिवार में आपसी प्रेम बढ़ेगा और सुखद अनुभव रहेंगे। आर्थिक मामलों में अपनी सोच पर टिके रहें और उस पर ही अमल करें, तो बेहतर परिणाम सामने आएंगे। लव लाइफ में आपको अपनी तरफ से अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है, तभी लव लाइफ रोमांटिक रहेगी। कार्यक्षेत्र में बातचीत द्वारा मसलों का हल निकालेंगे तो बेहतर होगा। इस सप्ताह व्यापारिक यात्राओं को अवॉइड करें तो बेहतर होगा। सप्ताह के अंत में आपके द्वारा की गई मेहनत आपके लिए भविष्य में सुखद समय लेकर आएगी।
शुभ दिन : 25, 28
वृषभ साप्ताहिक आर्थिक राशि: कार्यक्षेत्र में उन्नति होगी
अप्रैल के अंतिम सप्ताह में वृषभ राशि वालों के कार्यक्षेत्र में उन्नति होगी और मान सम्मान बढ़ेगा। इस सप्ताह आपके लिए अनुकूल स्थितियां बनी रहेंगी और व्यापारिक प्रोजेक्ट समय पर पूर्ण होते जाएंगे। आर्थिक मामलों में समृद्धि के संयोग बनेंगे भले ही आपकी अपेक्षाओं से कम रहें। लव लाइफ के मामलों में आप काफी व्यस्त रहेंगे और लव लाइफ रोमांटिक रहेगी। सेहत में सुधार इस सप्ताह नजर आ रहे हैं लेकिन आपकी अपेक्षाओं से कमतर भी परिणाम सामने आएंगे। इस सप्ताह व्यापारिक यात्राओं के दौरान धोखा मिल सकता है, इसलिए इन्हें टाल दें तो बेहतर होगा। परिवार में किसी माता तुल्य महिला को लेकर चिंता अधिक कर सकते हैं।
शुभ दिन : 24, 28, 29
मिथुन साप्ताहिक आर्थिक राशि: सुखद समाचार प्राप्त होंगे
अप्रैल के इस सप्ताह मिथुन राशि वालों की सेहत में काफी सुधार नजर आएगा और प्रियजनों की सेहत को लेकर काफी जागरूक रहेंगे। इस सप्ताह व्यापारिक यात्राओं द्वारा खट्टे मीठे अनुभव हो सकते हैं और उन्हें टाल दें तो बेहतर रहेंगे। परिवार से संबंधित किसी समाचार को सुनकर मन दुखी हो सकता है। आर्थिक मामलों में धन व्यय अधिक रहेंगे और किसी ऐसे व्यक्ति की वजह से अधिक व्यय हो सकते हैं, जिनमे अहं की मात्रा अधिक हो। कार्यक्षेत्र में आपको किए गए वादे इस सप्ताह तभी पूर्ण होंगे, जब आप अपनी तरफ से एक बैकअप प्लान के साथ आगे बढ़ेंगे। लव लाइफ में बेचैनी अधिक होगी और किसी ऐसे व्यक्ति की वजह से दुखी रहेंगे जिनकी रौबीली पर्सनालिटी है। सप्ताह के अंत में सुखद समाचार प्राप्त होंगे और मन प्रसन्न रहेगा।
शुभ दिन : 25, 27, 28
कर्क साप्ताहिक आर्थिक राशि: साझेदारी द्वारा सफलता प्राप्त होगी
अप्रैल के अंतिम सप्ताह कर्क राशि वालों की सेहत में काफी सुधार नजर आएंगे और आर्थिक मामलों में स्थितियां बेहतर होती जाएंगी। इस सप्ताह आपकी रोमांटिक लाइफ काफी सुकून लेकर आएगी और मन प्रसन्न रहेगा। कार्यक्षेत्र में साझेदारी द्वारा सफलता प्राप्त करेंगे लेकिन फिर भी किसी बात को लेकर मन परेशान रहेगा। परिवार के किसी सदस्य का आपकी अपेक्षाओं में खरा नहीं उतरना आपको दुखी कर सकता है। आर्थिक मामलों में धन व्यय की अधिक स्थितियां रहेगी या फिर किसी हानि को लेकर अंदर ही अंदर परेशान हो सकते हैं।
शुभ दिन : 25, 28
सिंह साप्ताहिक आर्थिक राशि: धन आगमन के संयोग बनेंगे
सिंह राशि वालों के लिए आर्थिक मामलों में यह सप्ताह अत्यंत शुभ सप्ताह रहेगा और धन आगमन के कई संयोग बनेंगे। धन संबंधित यात्रा भी इस सप्ताह शुभ फल लेकर आएगी। इस सप्ताह की गई व्यापारिक यात्राओं द्वारा सुकून प्राप्त होगा और यात्राओं को सफल बनाने में आपको किसी ऐसी महिला की मदद मिल सकती है, जिनकी तुरंत निर्णय लेने की क्षमता के सब कायल हैं। कार्यक्षेत्र में बैलेंस बनाकर आगे बढ़ेंगे तो बेहतर परिणाम सामने आएंगे और प्रोजेक्ट भी समय पर पूर्ण होंगे। परिवार में सुख समृद्धि के शुभ संयोग बन रहे हैं एवं आप अपने परिवार के सानिध्य में सुखद समय व्यतीत करना पसंद करेंगे। सप्ताह के अंत में भी किसी सुखद समाचार की प्राप्ति होगी।
शुभ दिन : 24,26,27,28
कन्या साप्ताहिक आर्थिक राशि: आगे बढ़कर निवेश करेंगे
कन्या राशि वालों के कार्यक्षेत्र में उन्नति होगी और अप्रैल के अंतिम सप्ताह से काल चक्र आपके फेवर में बदलाव लेकर आता जाएगा। इस सप्ताह आप अपने निवेशों को लेकर शुरुआती दौर में थोड़ा सा संशय में रहेंगे लेकिन आगे बढ़कर निवेश करेंगे तो बेहतर परिणाम सामने आएंगे और धन लाभ होगा। सेहत में भी अच्छे सुधार इस सप्ताह नजर आ रहे हैं और आप अपने जीवन से खुश रहेंगे। परिवार में सुख सौहार्द रहेगा और आपसी प्रेम भी मजबूत होता जाएगा। लव लाइफ में समझदारी बढ़ेगी, तभी आपसी प्रेम मजबूत होगा। व्यापारिक यात्राओं को इस सप्ताह अवॉइड करेंगे तो बेहतर होगा। सप्ताह के अंत में घरवालों की किसी बात को लेकर मन दुखी हो सकते है।
शुभ दिन : 24, 25, 26
तुला साप्ताहिक आर्थिक राशि: धन वृद्धि के शुभ संयोग बनेंगे
तुला राशि वालों के कार्यक्षेत्र में इस सप्ताह अच्छी उन्नति होगी और कोई आगे बढ़कर आपकी मदद भी कर सकते हैं। आर्थिक मामलों में धन वृद्धि के शुभ संयोग बन रहे हैं और निवेशों द्वारा शुभ फल प्राप्त होगा। आपको किसी पिता तुल्य व्यक्ति द्वारा भी धन लाभ प्राप्त हो सकता है। लव लाइफ में सुखद अनुभव रहेंगे और लव लाइफ रोमांटिक रहेगी। किसी माता तुल्य महिला द्वारा आपकी लव लाइफ में खुशियां आएंगी। सेहत में काफ़ी सुधार इस सप्ताह रहेंगे और आप काफी रिलैक्स भी महसूस करेंगे। परिवार में खुशियां प्राप्त करने के लिए आपको प्रयासरत रहना चाहिए क्योंकि आपके द्वारा किए गए प्रयास अंत में आपके लिए सुकून लेकर आ सकते हैं। इस सप्ताह व्यापारिक यात्राओं को टाल दें तो बेहतर होगा।
शुभ दिन : 24, 25, 28
वृश्चिक साप्ताहिक आर्थिक राशि: परिवार में सुख सौहार्द बना रहेगा
वृश्चिक राशि वालों के कार्यक्षेत्र में अच्छी उन्नति होगी और कोई नया प्रोजेक्ट आपके लिए शुभ समाचार लेकर आएगा। आर्थिक धन लाभ रहेगा और निवेशों द्वारा फायदे प्राप्त होंगे हालांकि आपकी अपेक्षाओं से कमतर होगा। परिवार में सुख सौहार्द बना रहेगा। आप अपने परिवार के साथ अपने घर की साज सज्जा के लिए शॉपिंग मूड में भी जा सकते हैं। इस सप्ताह की गईं व्यापारिक यात्राओं की सफलता द्वारा आपका मन प्रफुल्लित रहेगा और सुकून प्राप्त करेंगे। लव लाइफ में कोई सरप्राइज आपको मिल सकता है और कोई छोटा सा उपहार भी मिल सकता है। इस सप्ताह आपको सेहत की तरफ ध्यान देने की आवश्यकता है। मांसपेशियों में दर्द बढ़ सकता है और थोड़ा सा स्ट्रेस में भी रहेंगे। सप्ताह के अंत में स्थितियां सुधरती जाएंगी।
शुभ दिन : 24, 26, 27, 30
धनु साप्ताहिक आर्थिक राशि: निवेशों द्वारा फायदे मिलेंगे
धनु राशि वालों के कार्यक्षेत्र में उन्नति होगी और आप अपने प्रोजेक्ट की सफलता को लेकर काफी सुकून में रहेंगे। साथ ही अपने साथियों के सुंदर भविष्य के लिए कुछ ठोस निर्णय भी ले सकते हैं। आर्थिक धन लाभ काफी अच्छा रहेगा और निवेशों द्वारा फायदे भी मिलते रहेंगे। लव लाइफ में आपसी प्रेम मजबूत होगा एवं लव लाइफ रोमांटिक रहेगी। इस सप्ताह थोड़ा सा नेटवर्किंग या फिर किसी व्यापारिक पार्टी में शामिल होने से आपकी सम्मान में बढ़ोतरी होगी। व्यापारिक यात्राओं द्वारा शुभ समाचार प्राप्त होगा और यात्रा सफल रहेंगी। इस सप्ताह आपकी यात्राओं को सफल बनाने में आपको किसी महिला की मदद प्राप्त होगी। परिवार के मामलों में थोड़ा सा तकलीफ में रहेंगे और समझ में नहीं आएगा की विपरीत स्थितियों को कैसे कंट्रोल करें। सप्ताह के अंत में किसी युवा की वजह से कुछ कष्ट हो सकते हैं या फिर किसी नकारात्मक समाचार का सामना करना पड़ सकता है।
शुभ दिन : 24, 27, 29
मकर साप्ताहिक आर्थिक राशि: सफलता को लेकर प्रसन्न रहेंगे
मकर राशि वालों के कार्यक्षेत्र में उन्नति होगी और आप अपने व्यापारिक प्रोजेक्ट की सफलता को लेकर काफी प्रसन्न रहेंगे। लव लाइफ में स्थितियां रोमांटिक होंगी और लव लाइफ में खुश रहेंगे। सेहत में अच्छे सुधार इस सप्ताह नजर आएंगे। परिवार में सुख सौहार्द बना रहेगा और अपने परिवार के साथ खुशियां मनाने के आपको कई मौके भी मिल सकते हैं। इस सप्ताह व्यापारिक यात्राओं को करने के दौरान अपने डॉक्यूमेंट को अच्छे से चेक कर लें तभी यात्राओं का सुख उठा पाएंगे। सप्ताह के अंत में किसी बात को लेकर मन मायूस हो सकता है।
शुभ दिन : 25, 26, 28
कुंभ साप्ताहिक आर्थिक राशि: आर्थिक मामलों में समय अनुकूल
कुंभ राशि वालों के लिए इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में उत्तम स्थितियां बनी रहेंगी। एक्सपर्ट्स की राय और उनका मार्गदर्शन आपके जीवन में सुख समृद्धि के संयोग बना रहा है और आपके प्रोजेक्ट को समय पर सफल भी बनता जा रहा है। आर्थिक मामलों में समय अनुकूल है और धन लाभ रहेगा। आपके निवेशों द्वारा धन वृद्धि के संयोग बन रहे हैं। लव लाइफ में सुकून प्राप्त करेंगे और काल चक्र अब आपके लव लाइफ को मजबूत बनाने के कई अवसर भी ले कर आ रहा है। परिवार में किसी बदलाव को लेकर मन थोड़ा सा शुरुआती दौर में संशय में रहेगा लेकिन उस पर अगर अमल कर लेंगे तो काफी सुख समृद्धि प्राप्त होगी। इस सप्ताह व्यापारिक यात्राओं को टाल दें तो बेहतर होगा। सप्ताह के अंत में किसी बात को लेकर मन असंतुष्ट रहेगा और आपको अपने मुंह से निकले कटु वचनों से बचने की आवश्यकता है।
शुभ दिन : 24, 25, 26, 30
मीन साप्ताहिक आर्थिक राशि: बातचीत से मामले सुलझ जाएंगे
अप्रैल के इस सप्ताह मीन राशि वालों की सेहत में काफी सुधार नजर आएंगे और तंदुरुस्ती महसूस होगी। आप किसी नई हेल्थ एक्टिविटी की तरफ भी आकर्षित हो सकते हैं। इस सप्ताह के उत्तरार्ध में अचानक से परिवार का साथ मिल सकता है और आपसी प्रेम में भी वृद्धि होगी। व्यापारिक यात्राओं द्वारा भी शुभ फल प्राप्त होंगे और यात्राओं के दौरान पार्टी मूड में रहेंगे। लव लाइफ में स्थान विशेष को लेकर अचानक से कष्ट बढ़ सकते हैं या फिर आपसी दूरियां भी अधिक बढ़ सकती हैं। कार्यक्षेत्र में बातचीत द्वारा मामलों को सुलझाएंगे तो बेहतर होगा। इस सप्ताह धन व्यय भी अधिक हो सकता है। सप्ताह के अंत में आप अपने प्रियजनों के सानिध्य में सुख समृद्धि के शुभ संयोग प्राप्त करेंगे।
शुभ दिन : 25,27,28