साप्ताहिक लव राशिफल 13 से 19 मार्च 2023: शुक्र के मेष राशि में आने से इन राशियों की लाइफ होगी सुपर रोमांटिक

साप्ताहिक राशिफल

शुक्र के मेष राशि में आने से और राहु के साथ शुक्र का संयोग होने से इस हफ्ते लव लाइफ के मामले में कई राशियों में गजब का जोश और उत्साह देखने को मिलेगा क्योंकि शुक्र जहां प्रेम का कारक है वहीं राहु वंदिशों को न मानने वाला ग्रह है। ऐसे में संभव है कि कई लोगों को इस हफ्ते प्यार हो सकता है और जो लोग प्यार के इजहार करने से डर रहे थे वह भी साहसिक कदम उठा सकते हैं। आइए जानते आपके लिए यह सप्ताह कैसा रहेगा।

मेष साप्ताहिक लव राशिफल 13 से 19 मार्च

मेष राशि वालों के प्रेम संबंधों में इस सप्ताह रौनक रहेगी एवं आपसी प्रेम भी सुदृढ़ होता जाएगा। आपकी लव लाइफ को रोमांटिक बनाने में आपको किसी पितृतुल्य व्यक्ति की सहायता भी प्राप्त हो सकती है एवं उनके आशीर्वाद से जीवन में सुख सौहार्द बना रहेगा। सप्ताह के अंत में पार्टी मूड में रहेंगे।

वृषभ साप्ताहिक लव राशिफल 13 से 19 मार्च

वृषभ राशि वाले इस सप्ताह की शुरुआत में आप अपनी लव लाइफ से ख़ुश रहेंगे एवं जीवन में सुख समृद्धि के शुभ संयोग भी बनते जाएंगे। आपकी तुरंत निर्णय लेने की क्षमता आपके जीवन को सुखी रखेगी। आपके प्रेम को सुदृढ़ करने में आपको किसी ऐसी महिला की मदद मिल सकती है जिनकी रौबीली पर्सनैलिटी है। सप्ताह के अंत में हालांकि किसी बात को लेकर अकेलापन महसूस हो सकता है।

मिथुन साप्ताहिक लव राशिफल 13 से 19 मार्च

मिथुन राशि वाले सप्ताह की शुरुआत में अपनी लव लाइफ से संबंधित किसी समाचार को प्राप्त कर थोड़ा सा दुखी हो सकते हैं। हालांकि यह दुख क्षणिक रहेगा क्योंकि जैसे-जैसे सप्ताह आगे बढ़ता जाएगा, आप अपने प्रेम संबंधों को सुधारने में सक्षम रहेंगे एवं सप्ताह के अंत में अपने साथी के साथ कहीं घूमने फिरने का प्लान भी बना सकते हैं।

कर्क साप्ताहिक लव राशिफल 13 से 19 मार्च

कर्क राशि वालों के लिए यह सप्ताह आपके प्रेम संबंध को सुदृढ़ बनाने के लिए शुभ सप्ताह है एवं जीवन में खुशियां भी दस्तक देंगी। सप्ताह की शुरुआत में किसी मातृतुल्य महिला की मदद से जीवन में सुख सौहार्द प्राप्त होगा एवं आपसी प्रेम में वृद्धि होगी। आपकी लव लाइफ रोमांटिक रहेगी एवं मन प्रसन्न रहेगा। सप्ताह के अंत में कोई सुखद समाचार भी प्राप्त हो सकता है।

सिंह साप्ताहिक लव राशिफल 13 से 19 मार्च

सिंह राशि वालों के कपल्‍स के लिए यह सप्‍ताह सुखद है। प्रेम संबंध में सुख समृद्धि के शुभ संयोग बनेंगे एवं आप अपनी लव लाइफ में खुश रहेंगे। इस सप्ताह की शुरुआत में जीवन में सुख सौहार्द बना रहेगा एवं आपसी प्रेम में वृद्धि करने के कई अवसर भी आपको प्राप्त होते जाएंगे। सप्ताह के अंत में भी आपसी प्रेम में वृद्धि होगी।

कन्या साप्ताहिक लव राशिफल 13 से 19 मार्च

कन्या राशि वालों के यह सप्ताह प्‍यार के मामले में शुभ है। जीवन में खुशियां दस्तक दे रही हैं। आप अपने साथी के साथ कहीं बाहर घूमने फिरने का प्लान भी बना सकते हैं एवं जीवन में सुख सौहार्द बना रहेगा। सप्ताह के अंत में हालांकि किसी बात को लेकर मन में थोड़ी सी खलिश भी रहेगी। बहुआयामी सोच के साथ जीवन में आगे बढ़ेंगे तो बेहतर होगा।

तुला साप्ताहिक लव राशिफल 13 से 19 मार्च

तुला राशि वालों के लिए प्‍यार के मामले में यह सप्‍ता‍ह सुख से बीतेगा। हालांकि इस सप्ताह की शुरुआत में आपको अपने प्रेम संबंधों को लेकर थोड़ा सा बेचैनी रहेगी। किसी ऐसे व्यक्ति को लेकर चिंता अधिक करेंगे जिनकी रौबीली पर्सनैलिटी है। सप्ताह के अंत में आपसी प्रेम सुदृढ़ होता जाएगा एवं आप अपनी लव लाइफ को पुख्ता करने के लिए कुछ ठोस निर्णय भी ले सकते हैं।

वृश्चिक साप्ताहिक लव राशिफल 13 से 19 मार्च

वृश्चिक राशि वालों को इस सप्‍ताह अपनी लव लाइफ पर ध्‍यान देने की जरूरत है। सप्ताह की शुरुआत में अगर आप किसी भी प्रकार के बाहरी हस्तक्षेप को अपने प्रेम संबंध में खलल डालने देंगे तो दुखी आप ही होंगे। जीवन में सुख शांति चाहिए तो आपको अपनी लव लाइफ में आपसी अंडर्स्टैंडिंग के साथ आगे बढ़ना चाहिए। सप्ताह के अंत में आपसी प्रेम सुदृढ़ होता जाएगा एवं लव लाइफ रोमांटिक रहेगी।

धनु साप्ताहिक लव राशिफल 13 से 19 मार्च

धनु राशि वाले इस सप्‍ताह अपनी लव लाइफ में काफी सुकून में रहेंगे। इस सप्ताह आप अपने प्रेम संबंधों से काफी खुश रहेंगे। वैसे तो ऊपरी तौर पर सब ठीक रहेगा लेकिन फिर भी किसी बात को लेकर मन में ख़लिश रहेगी। सप्ताह के अंत में भी आप अपनी लव लाइफ़ को लेकर चिंता अधिक करेंगे एवं स्ट्रेस में भी रहेंगे।

मकर साप्ताहिक लव राशिफल 13 से 19 मार्च

मकर राशि वालों के लिए इस सप्‍ताह प्रेम संबंध में आपसी प्रेम सुदृढ़ होगा एवं लव लाइफ रोमांटिक रहेगी। आप अपनी रोमांटिक लाइफ से खुश रहेंगे एवं आपको अपनी रिलेशनशिप को सुदृढ़ करने के कई अवसर भी प्राप्त होंगे। अगर आप सिंगल हैं एवं प्रेम संबंध में आगे बढ़ना चाहते हैं तो इस सप्ताह हो सकता है कि कोई दो लोग आपको काफ़ी पसंद आएं एवं कन्फ़्यूज़न रहे की इनमें से किसके साथ जीवन में आगे बढ़ना चाहिए।

कुंभ साप्ताहिक लव राशिफल 13 से 19 मार्च

कुंभ राशि वाले इस सप्ताह अपनी लव लाइफ़ से काफ़ी ख़ुश रहेंगे एवं आपसी प्रेम भी सुदृढ़ होता जाएगा। आप अपने जीवन साथी एवं अपने प्रियजनों के सानिध्य में सुखद समय व्यतीत करेंगे। सप्ताह के अंत में प्रेम संबंध में सुखद अनुभव रहेंगे एवं लव लाइफ रोमांटिक रहेगी।

मीन साप्ताहिक लव राशिफल 13 से 19 मार्च

मीन राशि वालों के लिए यह सप्ताह लव लाइफ के लिए सुखद सप्ताह है एवं जीवन में खुशियां प्राप्त करने वाला सप्ताह है। अपनी लव लाइफ में रौनक़ डालने के आपको कई अवसर इस सप्ताह प्राप्त होंगे एवं जीवन सुखद रहेगा। इस सप्ताह के अंत में कोई आपका अपना आपकी अपेक्षाओं में खरा नहीं उतरेगा जिस वजह से भी आप थोड़ा सा दुखी हो सकते हैं।

Leave a Reply