: इस हफ्ते हिंदू नववर्ष आरंभ हो रहा है। साथ ही इस हफ्ते से ग्रहों का कार्यभार भी बदल जाएगा। इस हफ्ते मेष राशि में चल रहे शुक्र को मंत्री पद प्राप्त होगा। जबकि बुध नए वर्ष में राज मुकुट धारण करके राजा का पद प्राप्त करेंगे। इस हफ्ते मीन राशि में पंचग्रही योग भी बनेगा जिसमें गुरु, बुध, सूर्य, चंद्र और नेपच्यून शामिल होंगे। ऐसे में मार्च का यह सप्ताह कई राशियों के जीवन में बड़ा बदलाव ला सकता है। सितारों का प्रभाव आपकी फैमली लाइव और लव लाइफ पर भी खूब दिखेगा। आइए जानते हैं ऐस्ट्रॉलजर नंदिता पांडेय से, आपके लिए मार्च का यह सप्ताह लव लाइफ और फैमिली लाइफ के लिए कैसा रहने वाला है।
मेष साप्ताहिक लव राशिफल 20 से 26 मार्च
मेष राशि वालों की लव लाइफ में इस सप्ताह सुखद अनुभव रहेंगे। जीवन में एक नई शुरुआत आपके लिए शुभ संयोग लेकर आ रही है एवं प्रेम संबंध को भी सुदृढ़ करेगी। सप्ताह के अंत में हालांकि किसी बात को लेकर मन मायूस रहेगा एवं बेचैनी महसूस करेंगे। ऐसा भी प्रतीत हो सकता है कि आपको आपके साथी उतनी अटेन्शन नहीं दे रहे हैं जिसके आप हकदार हैं।
वृषभ साप्ताहिक लव राशिफल 20 से 26 मार्च
वृषभ राशि वालों के जीवन में रोमांस की एंट्री इस सप्ताह होगी और बहुत सुंदर तरीके से आपकी लाइफ में खुशियां आएंगी। इस सप्ताह से आपके मन में कुछ नया करने का एहसास जागृत होगा एवं लव लाइफ में भी बहुत बदलाव लेकर आएंगे। समय सुखद रहेगा एवं लाइफ रोमांटिक रहेगी। सप्ताह के अंत में एक बैलेंस बनाकर जीवन में आगे बढ़ेंगे तो अधिक सुख प्राप्त करेंगे।
मिथुन साप्ताहिक लव राशिफल 20 से 26 मार्च
मिथुन राशि वालों के लिए यह सप्ताह आपकी लव लाइफ के लिए एक सुंदर सप्ताह है। जीवन में खुशियां दस्तक दे रही हैं एवं किसी ऐसी महिला की मदद से जीवन में सुख शांति प्राप्त होगी जिन्होंने मेहनत कर जीवन में एक मुक़ाम हासिल किया हो। सप्ताह के अंत में पार्टी मूड में रहेंगे एवं आप अपने साथी एवं प्रियजनों के सानिध्य में सुखद समय व्यतीत करेंगे। हो सकता है कि इस सप्ताह आपको कोई उपहार भी प्राप्त हो।
कर्क साप्ताहिक लव राशिफल 20 से 26 मार्च
कर्क राशि वालों के लिए यह सप्ताह लव लाइफ के लिए शुभ सप्ताह है एवं जीवन में सुख समृद्धि के शुभ संयोग भी बन रहे हैं। सप्ताह की शुरुआत में आपके प्रेम संबंध को सुदृढ़ करने में आपको किसी की मदद भी मिल रही है। सप्ताह के अंत में किसी व्यक्ति विशेष की सलाह आपकी लव लाइफ में खुशियां लेकर आ सकती हैं। यह सप्ताह प्रेम संबंध के लिए शुभ सप्ताह है।
सिंह साप्ताहिक लव राशिफल 20 से 26 मार्च
सिंह राशि वाले इस सप्ताह अपनी लव लाइफ़ से ख़ुश रहेंगे। पिछले कुछ समय से आपने जीवन में कुछ कष्ट सहे हैं लेकिन इस सप्ताह से सुख समृद्धि बढ़ेगी एवं आपसी प्रेम भी सुदृढ़ होता जाएगा। सप्ताह के उत्तरार्द्ध में आप अपने साथी के साथ कहीं घूमने फिरने का मन बना सकते हैं। भले ही इस यात्रा को करने से पहले आप थोड़ा सा संशय में रहें लेकिन आगे बढ़कर यात्रा करने का मन बनाएं, सुखी रहेंगे।
कन्या साप्ताहिक लव राशिफल 20 से 26 मार्च
कन्या राशि वाले इस सप्ताह की शुरुआत में अपनी लव लाइफ को लेकर थोड़ा सा बेचैनी महसूस कर सकते हैं। संतान संबंधित कष्ट भी आपस में दूरियां बढ़ा सकते हैं। मन भावुक रहेगा एवं छोटी-छोटी बातें चुभेंगी। हालांकि यह समय क्षणिक रहेगा एवं सप्ताह के अंत में सुख समृद्धि के शुभ संयोग बनते जाएंगे एवं आपसी प्रेम सुदृढ़ होगा।
तुला साप्ताहिक लव राशिफल 20 से 26 मार्च
तुला राशि वाले इस सप्ताह प्रेम संबंध में सुखद अनुभव रहेंगे एवं जीवन में खुशियां दस्तक देंगी। आप अपने जीवन साथी के साथ कहीं घूमने फिरने का मन भी बना सकते हैं। जीवन में सुख शांति लाने के लिए थोड़ा सा फोकस की आवश्यकता है। सप्ताह के अंत में सुख समृद्धि के संयोग अचानक से बढ़ सकते हैं एवं लव लाइफ रोमांटिक रहेगी।
वृश्चिक साप्ताहिक लव राशिफल 20 से 26 मार्च
वृश्चिक राशि वालों के लिए इस सप्ताह प्रेम संबंधों में कुछ कष्ट बढ़ सकते हैं एवं मानसिक कष्ट भी बढे़गा। इस सप्ताह संयम के साथ आगे बढ़कर निर्णय लेने की आवश्यकता है तभी जीवन में सुखद समय प्राप्त होगा। सप्ताह के अंत में बेचैनी महसूस हो सकती है एवं आपकी व्यवहारकुशलता आपके लिए जीवन में पॉजिटिव बदलाव लेकर आएगी।
धनु साप्ताहिक लव राशिफल 20 से 26 मार्च
धनु राशि वालों की लव लाइफ में इस सप्ताह प्रेम संबंधों थोड़ा सा मतभेद उत्पन्न हो सकते हैं एवं आपको अपनी तरफ से अधिक मेहनत करनी पड़ेगी तभी कुछ सुकून प्राप्त करेंगे। सप्ताह के अंत में हालांकि स्थितियां बदलेंगी एवं आपसी प्रेम सुदृढ़ होता जाएगा। आप अपने साथी के सानिध्य में सुखद समय व्यतीत करेंगे।
मकर साप्ताहिक लव राशिफल 20 से 26 मार्च
मकर राशि वालों को इस सप्ताह अपने जीवन में काफी उतार चढ़ाव नज़र आ सकते हैं। प्रेम संबंध में बरती गई लापरवाही आपके लिए कुछ कष्ट भी लेकर आ सकती है लेकिन अंत में सब ठीक भी होता जाएगा। सप्ताह के अंत में हालांकि मन भावुक रहेगा एवं किसी बात को लेकर उदासी छाई रहेगी।
कुंभ साप्ताहिक लव राशिफल 20 से 26 मार्च
कुंभ राशि वालों के लिए यह सप्ताह बातचीत द्वारा मसलों को सुलझाने का सप्ताह है तभी जीवन में रोमांस की एंट्री होगी एवं लव लाइफ में रौनक़ लौटेगी। बेवजह की चिंता करेंगे तो मन दुखी रहेगा। सप्ताह के अंत में किसी भी प्रकार के बाहरी हस्तक्षेप को अपने जीवन में घुसने न दें अन्यथा कष्ट अधिक बढ़ेंगे एवं मनमुटाव रहेगा।
मीन साप्ताहिक लव राशिफल 20 से 26 मार्च
मीन राशि वालों को इस सप्ताह की शुरुआत में आपसी प्रेम संबंध में कुछ तकलीफ़ उठानी पड़ सकती है। जीवन में जिस बदलाव की आशा कर रहे थे, उसे प्राप्त करने में समय अधिक लगेगा एवं मन उदास रहेगा। सप्ताह के अंत में सुखद समय प्राप्त होंगे।