Weekly Love Horoscope, 7 to 13 August 2023: शुक्र के गोचर से रोमांटिक होंगे इन राशियों के लोग, पार्टनर पर जमकर लुटाएंगे प्‍यार

राशिफल

अगस्‍त के इस सप्‍ताह के पहले दिन ही शुक्र कर्क राशि में प्रवेश करेंगे। मित्र चंद्रमा की राशि कर्क राशि में शुक्र की स्थिति शुभ मानी जाती है। इस शुभ स्थिति से मिथुन और कर्क राशि वालों की लव लाइफ इस सप्‍ताह बेहद रोमांटिक होने वाली है। इस राशि के लोग पार्टनर पर जमकर प्‍यार बरसाएंगे। आइए जानते ऐस्‍ट्रॉलजर नंदिता पांडे से इस सप्‍ताह का लव राशिफल।

मेष साप्ताहिक लव राशिफल: सुख समृद्धि के शुभ संयोग

 

मेष राशि वालों के लिए प्रेम संबंध में सुख समृद्धि के शुभ संयोग बनते जाएंगे। इस सप्ताह से आपकी लाइफ़ स्टाइल में भी काफ़ी बदलाव आ रहे हैं जिसका असर आपके प्रेम संबंधों पर भी रहेगा। सप्ताह के अंत में अपनी लव लाइफ से संबंधित कोई सुखद समाचार भी मिल सकता है।

 

वृषभ साप्ताहिक लव राशिफल: आपसी मतभेद बढ़ सकते हैं

 

वृष राशि वालों को सप्ताह की शुरुआत में कुछ मुश्किल वक्‍त का सामना करना पड़ सकता है। आपकी लव लाइफ में किसी पितृतुल्य व्यक्ति की वजह से आपसी मतभेद बढ़ सकते हैं। मन बेचैन रहेगा एवं भावनात्मक तौर पर आप काफी परेशान रहेंगे। सप्ताह के अंत में हालांकि स्थितियां अनुकूल होती जाएंगी एवं लव लाइफ में ख़ुशियां प्राप्त करने के कई अवसर आपको प्राप्त होंगे।

 

मिथुन साप्ताहिक लव राशिफल: लव लाइफ रोमांटिक रहेगी

 

मिथुन राशि वालों का भाग्‍य साथ देगा और सप्ताह की शुरुआत में अपने इंट्यूइशन का अनुसरण कर निर्णय लेंगे तो सुख समृद्धि के संयोग बनते जाएंगे। इस सप्ताह में शुरुआती समय में लव लाइफ में साधारण सुकून प्राप्त होगा। सप्ताह के अंत में भी आपको अपनी तरफ से प्रयास अधिक करने पड़ेंगे तभी लव लाइफ रोमांटिक रहेगी।

 

कर्क साप्ताहिक लव राशिफल: लव लाइफ में ख़ुशियां दस्तक दे रही हैं

 

कर्क राशि वालों के लिए सप्ताह की शुरुआत में लव लाइफ में ख़ुशियां दस्तक दे रही हैं एवं आपसी प्रेम भी सुदृढ़ होता जाएगा। किसी ऐसे व्यक्ति की मदद मिलेगी जिनका बातचीत करने का तरीका बड़ा लुभावना है। उनके सुझाव से आपके प्रेम संबंध मजबूत होंगे। हालांकि सप्ताह के अंत में किसी बात को लेकर मन सशंकित रहेगा एवं भावनात्मक तौर पर आप बेचैन रहेंगे।

 

सिंह साप्ताहिक लव राशिफल: आपसी प्रेम में कष्ट बढ़ सकते हैं

 

सिंह राशि वालों के लिए सप्‍ताह प्‍यार के मामले में परेशानियों वाला हो सकता है। आपसी प्रेम में कष्ट बढ़ सकते हैं और इस सप्ताह अपनी लव लाइफ़ से संबंधित कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय नहीं लेंगे तो बेहतर होगा। सप्ताह के अंत में किसी समाचार को प्राप्त कर मन दुखी हो सकता है जिसका विपरीत असर आपकी लव लाइफ़ पर भी पड़ेगा एवं बेचैनी बढ़ेगी।

 

कन्या साप्ताहिक लव राशिफल: जीवनसाथी के साथ सुकून महसूस करेंगे

 

कन्या राशि वालों के लिए यह सप्ताह संयम के साथ किसी भी निर्णय पर पहुंचने का सप्ताह है। सप्ताह की शुरुआत में आपसी दूरियां बढ़ सकती हैं एवं मन मायूस हो सकता है। सप्ताह के उत्तरार्द्ध में हालांकि समय अनुकूल होता जाएगा एवं आप अपने जीवनसाथी के सानिध्‍य में काफ़ी सुकून महसूस करेंगे एवं रिलैक्स रहेंगे।

 

तुला साप्ताहिक लव राशिफल: जीवन में सुख सौहार्द प्राप्त करेंगे

 

तुला राशि वालों के लिए यह सप्‍ताह आपकी लव लाइफ के लिए शुभ सप्ताह है। सप्ताह की शुरुआत में ही आपको किसी मातृतुल्य महिला की मदद मिल सकती है जिनके आशीर्वाद से जीवन में सुख सौहार्द प्राप्त करेंगे। सप्ताह के अंत में भी महिला वर्ग के सपॉर्ट से आपके प्रेम संबंध में ख़ुशियां दस्तक देंगी और आपका समय पार्टनर के साथ अच्‍छा बीतेगा।

 

वृश्चिक साप्ताहिक लव राशिफल: अहं के टकराव बढ़ सकते हैं

 

वृश्चिक राशि वालों के लिए प्‍यार के मामले में यह सप्ताह संयम के साथ आगे बढ़ने वाला सप्ताह बनकर आ रहा है। सप्ताह की शुरुआत में ही आपका अपने साथी के साथ किसी बात को लेकर या फिर किसी संतान को लेकर मतभेद हो सकता है। सप्ताह के अंत में किसी बड़े बुजुर्ग की वजह से भी आपस में अहं के टकराव बढ़ सकते हैं। बेहतर होगा कि आप अपने गुस्‍से पर कंट्रोल करके कोई फैसला करें और धैर्य से काम लें।

 

धनु साप्ताहिक लव राशिफल: लव लाइफ़ में आपसी प्रेम सुदृढ़ होगा

 

धनु राशि वालों के लिए इस सप्‍ताह एक नई शुरुआत आपके जीवन में सुकून लेकर आएगी एवं लव लाइफ़ में आपसी प्रेम सुदृढ़ होगा। यह सप्ताह आपके लिए एक रोमांटिक सप्ताह रहेगा। सप्ताह के अंत में समय अनुकूल रहेगा एवं लव लाइफ से संबंधित सुखद समाचार प्राप्त हो सकता है। प्रेम संबंधों के मामले में यह सप्‍ताह आपके लिए सबसे सुखद सप्‍ताह है।

 

मकर साप्ताहिक लव राशिफल: सुख समृद्धि के शुभ संयोग

 

मकर राशि वालों का भाग्‍य इस सप्‍ताह साथ देगा। इस सप्ताह की शुरुआत में आपकी लव लाइफ में सुख समृद्धि के शुभ संयोग बनते जाएंगे एवं आपसी प्रेम संबंध पहले से बेहतर होंगे। इस सप्‍ताह आपको प्‍यार के मामले में अनुकूल परिणाम प्राप्‍त होंगे। सप्ताह के अंत में अहं के टकराव बढ़ सकते हैं एवं बेचैनी भी अधिक रहेगी।

 

कुंभ साप्ताहिक लव राशिफल: आपसी तनाव बढ़ सकते हैं

 

कुंभ राशि वालों का भाग्‍य साथ देगा और प्रेम संबंध में किसी पितृतुल्य व्यक्ति को लेकर मन में चिंता अधिक रहेगी जिस वजह से आपकी लव लाइफ़ में आप अधिक ध्यान नहीं दे पाएंगे एवं आपसी तनाव बढ़ सकते हैं। सप्ताह के अंत में सुख समृद्धि के संयोग बनेंगे एवं लव लाइफ रोमांटिक होती जाएगी।

 

मीन साप्ताहिक लव राशिफल: धीरे-धीरे रोमांस की एंट्री होगी

 

मीन राशि वालों के लिए सह सप्‍ताह प्रेम संबंधों के मामले में खट्टे मीठे अनुभव लेकर आएगा। सप्ताह की शुरुआत में धीरे-धीरे रोमांस की एंट्री होगी एवं लव लाइफ में ख़ुशियां वापस आएंगी। हालांकि सप्ताह के अंत में किसी बात को लेकर आपसी मतभेद उत्पन्न हो सकते हैं। धैर्य के साथ निर्णय लेंगे तो बेहतर होगा।

 

Leave a Reply